14 अप्रैल को मनाया जाएगा विशाल संकल्प संस्थान का स्थापना दिवस।
प्रयागराज, संयम भारत, मुस्कान सहित मानवता की सेवा के इस सफ़र के सत्रह साल कई बच्चों की ज़िंदगी बदलने में कारगर रही, विशाल संकल्प संस्था अपने सत्रहवे स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, उनका कहना है कि एक संकल्प लेकर चले थे, जो सतत चलने से विशाल संकल्प हो गया।
संकल्प दिवस का यह कार्यक्रम दिनांक 14अप्रैल 2024 को 12:00 से 2:00 मध्याह्न, विशाल संकल्प पार्क, बोट क्लब,प्रयागराज में आयोजित होगा।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, लेफ्टिनेंट कर्नल आर विजय कुमार प्रयागराज, पूर्व आई जी कविंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार (अन्नू भइया) चीफ़ वार्डन सिविल डिफेंस, अशोक पाठक, सनातन संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष, कमलाकांत पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव सक्षम, डॉ अंजली केसरी टीम विशाल संकल्प आदि लोग उपस्थित रहेंगे।