मीडिया का महत्व समाज में सर्वोपरि :- प्रो. आभा त्रिपाठी
प्रयागराज, संयम भारत, समाज में मीडिया की क्या भूमिका है जिसको लेकर मंगलवार को दूरदर्शन चैनल पर परिचर्चा हुआ जिसमे वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री, प्रोफेसर आभा त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार अनूप ओझा एवं पत्रकार कुश कुमार द्विवेदी शमिल रहे। परिचर्चा में एंकर आलोक मालवीय रहे। वही कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि मीडिया का महत्व है था, है और रहेगा उन्होने कहा कि अभी पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों ने अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखकर मीडिया के महत्व और उसके उपयोगिता के बारे में बता चुके है। वही प्रोफेसर डॉ. आभा त्रिपाठी ने कोविड के समय जो मीडिया ने भूमिका निभाई थी उसके बारे बताया। वही वरिष्ठ पत्रकार अनूप ओझा कहा कि मीडिया ही है जो सरकार की बात को जनता तक और जनता की बात को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करती है। वही कार्यक्रम के एंकर वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय ने कहा कि मीडिया ही है, जब प्रत्येक जगह लोगो को न्याय नहीं मिलता और सुनवाई नहीं होती तब वे मीडिया का ही सहारा लेते हैं। वही पत्रकार कुश कुमार द्विवेदी ने कहा कि मीडिया ने जहाँ जनता को निर्भीकता पूर्वक जागरूक करने, भ्रष्टाचार को उजागर करने, सत्ता पर तार्किक नियंत्रण एवं जनहित कार्यों की अभिवृद्धि में योगदान दिया है, वहीं लालच, भय, द्वेष, स्पर्द्धा, दुर्भावना एवं राजनैतिक कुचक्र के जाल में फंसकर अपनी भूमिका को कलंकित भी किया है।