प्रख्यात कथा वाचक डॉ अनिरुद्ध जी महाराज, 27 दिसम्बर से प्रयागराज में कह रहे हैं श्रीराम कथा|
सांस्कृतिक संवाददाता
प्रयागराज,संयम भारत, मुंशी राम प्रसाद की बगिया के नारायण बाटिका, मुट्ठीगंज में दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन के द्वारा आयोजित श्री राम कथा नवधा भक्ति के द्वितीय दिवस पर भक्तों को श्री राम कथा का पान कराते विश्व विख्यात कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति में डूबा हुआ भक्त का भगवान का दर्शन करने के बाद तृप्ति तो मिल जाती है पर अतृप्ति बनी रहती है क्योंकि भगवान के दर्शन के बाद उसकी प्यास और बढ़ जाती है इसलिए भक्ति रस से बड़ा कोई रस नहीं है।

पंचदिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन दिनांक 27 दिसम्बर 2023 से अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ हों रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस श्री राम कथा महोत्सव को विश्वविख्यात श्री राम कथा वाचक डॉ अनिरुद्ध जी महाराज अपनी सुमधुर वाणी कह रहे हैं दूर दराज से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्री राम कथा को अमृत कथा के रुप श्रवण करा रहे हैं।

इस श्री कथा महोत्सव के आयोजको ने आने वाले सभी भक्तों-श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए श्री राम कथा महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया।