Bhadohi NewsCrimeIndiaNews

जेल में बंद माफिया सरगना विजय मिश्रा का गुर्गा भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भू-माफिया एवं हल्का कानूनगो,लेखपाल के बने करोड़ों करोड़ के काले साम्राज्य को ईडी,सीबीआई से कार्रवाई की मांग!

भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के संरक्षण दांता हल्का कानूनगो लेखपाल नहीं दें रहे है मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार भू-माफिया के खिलाफ चिन्हित रिपोर्ट!

भू-माफिया बना अनाधिकृत रूप से बीसों बीघा जमीन का मालिक! उसके काले कारनामों पर पर्दा डाल रहे है, हल्का कानूनगो और लेखपाल!

भू-माफिया, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार के विरुद्ध रच रहा है साजिश!

दिव्यांग दलित मल्लू, ग्राम समाज, पी डब्लू डब्लू आदि की जमीनो पर अवैध कब्जा कारवाई की मांग!

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा कानून को ठेंगा दिखा रहा है। लोगों ने जांच की मांग की है।
भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं इसके संरक्षक कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण क्षेत्र में भारी प्रशासनिक अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। कानूनगो और लेखपाल की मनमानी के कारण जनता त्रस्त है और लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है। उनके भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जब इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जो आवाज उठाता है तो उसके विरुद्ध ये भ्रष्टाचारी लोग खड्यंत्र की कोशिश कर रहे हैं, अभी ताजा उदाहरण भ्रष्टाचारियों संबंधित है भू-माफिया लेखपाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा जब उजागर हुआ तो इसने पीड़ितों के साथ खड्यंत्र करके कानून को धता बात करके नियम कानून विरुद्ध कार्य करवा कर इसको सही बताते का कोशिश कर रहा है।
बताना है कि ग्राम सभा इटहरा,ज्ञानपुर भदोही का भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा, लेखपाल एवं कानूनगो कानून को इस तरह धता बता रहे है कि कानून का राज खत्म हो गया है। इनके जालफेरे का कानून चल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ग्राम इटहरा की ग्राम समाज की, पी डब्लू डी की, कन्या पाठशाला, खेल कूद, पंचायत घर एवं दोनों आंख से दिव्यांग दलित मल्लू आदि की जमीन को भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा ने कब्जा कर लिया है शिकायतकर्ता शिकायत भेज रहे हैं लेकिन हल्का लेखपाल कानूनगो इस भू-माफिया को संरक्षित एवं सुरक्षित करने में लगे हुए हैं।
पीड़ितों ने सारी जानकारी एवं साक्षी के साथ प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री से लेकर के चल रहे जिला धिकारी तक भेज रहे हैं लेकिन अभी भी भू-माफिया एवं उनके संरक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित हर जगह उपस्थित होकर के भी सारी जानकारी दे रहे इसके बावजूद भी भू-माफिया व इसके सहयोगी कमला शंकर मिश्रा हल्का लेखपाल सर्वेश शुक्ला, कानूनगो इंदु तिवारी कुचक्र रचता चला जा रहा है।पीड़ित पक्षों ने उपरोक्त सभी इन खड्यंत्रकारी के विरुद्ध सारी जानकारी प्रदेश से लेकर देश तक और जिला तक दे चुके हैं।इसके बावजूद भू-माफिया एवं उसके सहयोगी कानून की आंख में धूल झोंक रहे हैं।
पीड़ित पक्षों ने बताया कि कानून से ऊपर हो करके हल्का लेखपाल एवं कानूनगो मनमानी करने पर उतारू हैं, और यह कहते है कि मैं जो चाहता हूं, करता हूं, सब मेरी जेब में रहते हैं, भुक्तभोगियों का यह भी कहना है कि ये आए दिन आकर धमकी देता है कि जो मैं कहूं मान लो अन्यथा महंगा पड़ेगा,वास्तव में उपरोक्त भुक्तभोगियों के बताने एवं उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखा जाए तो स्पष्ट रूप से लगता है कि उपरोक्त भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा एवं इसका सहयोगी कानूनगो व लेखपाल मुख्यमंत्री से बड़े दिखाई दे रहे हैं।
भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील का पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा अपने माफिया गिरोह के साथ मिलकर किसानों की जमीन पर धुंआधार कब्जा करता जा रहा है। उसकी काली करतूतो के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे है। उसके कब्जे से जमीनों को खाली नहीं कराया जा रहा है।
दस बिस्वा का काश्तकार देखते ही देखते बीसों बीघा सरकारी जमीन अवैध कब्जा करके मौज कर रहा है। पंचायत भवन, ग्राम समाज, कन्या पाठशाला, खेलकूद सार्वजनिक तालाब आदि की जमीनों का फर्जी कागज तैयार करके अपने पिता के नाम से दर्ज कर देने वाले इस रिटायर लेखपाल ने पूरे क्षेत्र में भारी आतंक फैला रखा है।
इसके अत्याचारों का जीता जाता नमूना यह है कि दोनों आंखें से दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर कब्जा, शारदा प्रसाद आदि के जमीन में किसी रकबे में दूसरे का नाम दर्ज करवा दिया किसी रकबे को छोटा करवा दिया और हाई कोर्ट, डी डी सी, एवं जनपद न्यायालय के आदेश के बावजूद दुसरो को कब्जा करवा दे रहे हैं और किसी रकबे में फर्जी मुकदमा करवा दिया है, और फर्जी तरीके से टाइपिंग कर करके ग्राम सभा, पी डब्लू डी, आदि की जमीन को संस्था बनाकर उसमें दर्ज करवाकर उस जमीनों को इसने कब्जा कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *