Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeLatestNews

माफिया सरगना का गूर्गा भू-माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा के खौफ से भय और आतंक का माहौल!

दस बिस्वा जमीन का मालिक कैसे बना बीसों बीघा जमीन का काश्तकार जांच की मांग!

भू-माफिया रिटायर्ड लेखपाल कमला शंकर मिश्रा की काली करतूतो का हुआ खुलासा!

भू-माफिया रिटायर लेखपाल ने फर्जीवाड़ा करके किसानों के एवं सरकारी जमीन पर किया है अवैध कब्जा!

माफिया सरगना के साथ मिलकर भू-माफिया रिटायर लेखपाल चला रहा है रैकेट!

भू-माफिया रिटायर लेखपाल बना फर्जीवाड़ा करने का मास्टरमाइंड!

भू माफिया व उसके सहयोगी कानूनगो आदि के काली जागीर की जांच की मांग!

भू माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा के कब्जे से कब खाली होगी सरकारी एवं निजी जमीन?

विशेष संवाददाता 

भदोही, ज्ञानपुर। दस बिस्वा जमीन का मालिक भू-माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा देखते ही देखते बीसों बीघा जमीन का कैसे काश्तकार बन गया? फर्जी अभिलेख के जरिए फर्जीवाड़ा के बल पर सरकारी एवं किसानों की जमीन छिनने वाला रिटायर्ड लेखपाल कमला शंकर मिश्रा की काली करतूते अब जनता के सामने आने लगी हैं और इसका खौफनाक चेहरा भी अब जनता के सामने आ गया है।
भदोही जिले के चर्चित माफिया के साथ मिलकर भोले वाले किसानों की एवं सरकारी जमीन कब्जा करने वाले इस भू-माफिया की गंभीरता से जांच कि जाए और इसके और इसके सहयोगी कानूनगो आदि के द्वारा जो काला धन अर्जित किया गया है। उसकी जांच कराई जाए तो करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हो सकता है।
छानबीन करने पर पता चला है कि भू माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा ने ज्ञानपुर तहसील में बहुत बड़ा गिरोह बना रखा है। यह पहले तहसील में लेखपाल था। लेखपाल होने के कारण अपने पद का इसलिए दुरुपयोग करते हुए भोले भाले किसानों की एवं ग्राम सभा की जमीन की जमीन पर अवैध कब्जा करके पीड़ितों के साथ गुंडागर्दी एवं खड्यंत्र कर रहा है।
तहसील में जब यह लेखपाल था। तो जालसाजी के जरिए फर्जीवाडा करते हुए बहुत से किसानों की जमीन इधर से उधर करके अपने पिता के नाम संस्था बनाकर उसमें और अपने परिवार के लोगों के नाम दर्ज करवा दिया है।

सार्वजनिक जमीन पर फर्जी इंद्राज करके इसने अपने परिवार, अपने पिता का नाम चढ़ा करके उस पर कब्जा कर लिया है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के बाद इसने प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, इंटर स्कूल कॉलेज की मान्यता ले ली और स्वयं अपने-अपने पिता के नाम परिवार के सदस्यों के नाम स्कूल कॉलेज चला रहा है। शिक्षा विभाग में बिना स्कूल का वैधानिक कागज जमा किए हुए वहां भी फर्जीवाड़ा करके इसने मान्यता ले ली।
जब तक यह तहसील में लेखपाल के पद पर कार्य था। इसने जमकर के घोटाला किया। भयंकर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के जरिए हजारों करोड़ों रुपए की संपत्ति इकट्ठा कर रखी है।

रिटायर लेखपाल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इसने भयंकर मनमानी की और जब रिटायर हो गया तो इसने तहसील में कार्यरत अपने ग्राम का लेखपाल और कानूनगो इंदू तिवारी से मिल करके बहुत बड़ा रैकेट बना डाला। अब यह बैठे-बैठे शतरंज की चाल चलता रहता है और लेखपाल व कानूनगो इंदु तिवारी इसके इसारे पर काम करते हैं। पूरे ज्ञानपुर तहसील को इसने भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी का अड्डा बना दिया है। इसकी काली करतूतो से क्षेत्र की जनता परेशान है।
दोनों आंख से दिव्यांग दलित मल्लू एवं शारदा प्रसाद,अमर सिंह आदि के साथ तो इन लोगों ने जो किया। उसकी मिसाल कहीं दुनिया में और नहीं मिलेगी। दोनों आंखों से दिव्यांग दलित मल्लू की कीमती जमीन इस रिटायर्ड लेखपाल ने हथिया ली और वहां पर अपना ऐसगाह बनाकर मौज कर रहा है। लोगों का कहना है इस बात की जांच कराई जाए कि पहले इसके परिवार में दस बिस्सा जमीन थी। अब इसके पास बीसों बीघा जमीन कहां से आ गई? इसके विद्यालय की जो जमीन है। सरकारी है। वहां प्राइवेट विद्यालय कैसे चल रहा है? जिलाधिकारी ऐसे लोगों पर ध्यान दें इन लोगों की मनमानी चरम सीमा पर बढ़ती चली जा रही है। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर तहसील के परगना अधिकारी को भू माफियाओं के कब्जे से जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। लेकिन इस भूमाफिया ने जिन जमीनों पर कब्जा कर रखा है। उन जमीनों को खाली करने की प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू की गई जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *