legal Jobs

भारत की राजधानी के सीवर सिस्टम बदहाल, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की कर्तव्य हीनता का दुष्परिणाम: रणबीर सोलंकी

पालम विधानसभा के दिल्ली जल बोर्ड एवम जनप्रतिनिधि की लापरवाही का भुगतान कर रही है जनता: महेश मिश्रा

विशेष संवाददाता

व्यूरो, संयम भारत, नई दिल्ली (द्वारका उप – नगरी): द्वारका सेक्टर सात स्थित रामफल चौक के पास सीवर जाम से गंदा पानी सड़कों एवम घरों में घुस रहा है, लोग उसी गंदे पानी से आ जा रहे हैं लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी सरेआम इसकी अनदेखी कर अपनी कर्तव्यहीनता का परिचय दे रहे हैं।

पालम 1400 साल पुराना गांव है और इसी गांव को जमीनों पर द्वारका उपनगरी बसी है लेकिन आज भी यह के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए रोजाना जद्दोजहद कर रहे है जिसका श्रेय जाता है दिल्ली जल बोर्ड को। सीवर जाम की समस्या से निजात पाने के संबंध में कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों को कई बार लिखित में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन क्षेत्र के एकमात्र व्यस्ततम बाजार में सीवर जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।

इस मुद्दे पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवम समाज सेवी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि वह इस संदर्भ में दिल्लीजलबोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र के निवासियों द्वारा शिकायतो से बहुत बार अवगत करा चुके है उनमें से एक शिकायत रोहित सोलंकी निवासी जी – 93, पालम एक्सटेंशन द्वारका सेक्टर 7 (नजदीक अंबेडकर भवन) द्वारा 22/07/24 को की गई थी परंतु आज तक भी अधिकारियों ने इसके समाधान के लिए कोई करवाई नहीं की है बल्कि ACE-M9 के सभी अधिकारियों ने तो फोन उठाना भी बंद कर दिया है जबकि दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बारह घंटे में सीवर की समस्या का समाधान करने का प्रावधान है लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही व कर्तवायहीनता से सभी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

सोलंकी ने कहा कि इन अधिकारियों के कार्यशैली की जांच पड़ताल अवश्यक है क्योंकि पालम एक्सटेंशन, पालम विधानसभा क्षेत्र, में सीवर की पाईप लाईन का पानी ओवरफ्लो लगातार हो रहा है और सीवर का पानी रोड पर फैल रहा है और सीवर का पानी उल्टा घरों में बैक मार रहा है जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है फिर भी कोई कारवाई नही हो रही है । कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और प्रशासन सो रहा है।

रणबीर सोलंकी एवम समाजसेवी महेश मिश्रा, सचिव: फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम, दिल्ली ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती, सीईओ, अतरिक्त सीईओ व मेंबर सीवर से निवेदन किया है कि इस समस्या का तत्काल निदान किया जाए ताकि लोगों को नरकीय परिस्थित से निजात मिले एवम वह सामान्य जिंदगी जी सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *