उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वयोवृद्ध कलाकारों को पेंशन देने की घोषणा पर लोगों ने किया रामायण के जामवंत को भी पेंशन सुविधा देने की मांग।
विशेष संवाददाता
प्रयागराज, संयम भारत, रामानंद सागर की ‘रामायण’ का हर किरदार लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है. हर कोई इन किरदारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहता है, ‘रामायण’ में राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के अलावा एक और ऐसा किरदार था।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब प्रदेश का नाम रोशन करने वाले वयोवृद्ध कलाकारों को प्रदेश सरकार पेंशन देने की बात कही गई है, जिसकी घोषणा मंत्री जयवीर सिंह ने किया, उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही निवासी श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में उन्होंने जामवंत की भूमिका निभायी थी। जिस पर उनके समर्थकों एवं प्रशंसको ने उन्हें भी पेंशन की सुविधा देने की मांग की है, श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय भदोही जनपद के सुरियावां के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं। उपाध्याय रामायण में जामवंत के किरदार से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए। उनकी आवाज में गजब का जादू है। वे अब भी कई टीवी धारावाहिक में अपनी भूमिका निभाते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार उन को सम्मान एवं सुविधाएं दिया जायेगा, जिन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, उन कलाकारों को ‘मुख्यमंत्री कलाकार प्रोत्साहन योजना’ के तहत पेंशन योजना जैसी सुविधाएं दी जायेंगी साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस लाभ को बजट में स्थान दिया गया है, इस कार्यक्रम में अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने स्मृति अंगवस्त्र भेंटकर मंत्री का स्वागत किया।