राजभवन के फ्लावर शो का संचालन कर सुप्रसिद्ध उद्घोषिका डॉ रंजना त्रिपाठी ने प्रयागराज का बढ़ाया मान।
विशेष संवाददाता
लखनऊ, संयम भारत, उत्तर प्रदेश के राजभवन परिसर में पिछले दिनों हुए फ्लावर सो कार्यक्रम को प्रख्यात समाज सेविका एवं राज्यपाल, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री जैसे प्रमुख मंचों की सुप्रसिद्ध उद्घोषिका डॉ. रंजना त्रिपाठी द्वारा संचालन किया गया। सफलता की हमेशा प्रशंसा की जाती है, लेकिन उसके पीछे के संघर्ष की चर्चा कम ही होती है। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में संगीत की सहायक प्रोफेसर डाॅ. रंजना त्रिपाठी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, एक शिक्षक होने के साथ-साथ उन्होंने अपने मंच प्रबंधन कौशल से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। डॉ. रंजना कहती हैं कि इस सफलता की उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह एक सपना था। उस सपने को पूरा करने के लिए वह लगातार कोशिश करती रहीं. कभी भी दूसरों की शर्तों पर कोई काम नहीं किया, शायद इसीलिए आज उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है, प्राइमरी स्कूल में पढ़ाकर खुद के कैरियर को पहचाना। लगातार मेहनत के दम पर वह आर्य कन्या पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद तक पहुंचीं। कला और संस्कृति में रुचि के कारण उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।

अपने माता-पिता के सहयोग से वह सेवा उन्होंने बहुत कम उम्र से ही सामाजिक कार्य शुरू कर दिया था। झुग्गी-झोपड़ियों में काम करने, जरूरतमंदों की मदद करने और सुविधाएं मुहैया कराने में लगातार सक्रिय रही, वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि उनके पति ने हर सामाजिक कार्य में उनका साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाया। डॉ. रंजना त्रिपाठी को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह सीएम से लेकर पीएम तक के कार्यक्रमों में अपनी संचालन क्षमता दिखा चुकी हैं।
