स्वरूप रानी चिकित्सालय में दो जटिल हृदय सर्जरी सफल
प्रयागराज के युवाओं को मिली नई ज़िंदगीसंयम भारत संवाददाता प्रयागराज,मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग में हाल ही में दो जटिल हृदय रोगियों की सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। दोनों ही मरीज 22 वर्षीय युवक थे — एक प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र का और दूसरा मेजा क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों को जन्मजात हृदय दोष — एएसडी (Atrial Septal Defect) और वीएसडी (Ventricular Septal Defect) — की गंभीर समस्या थी।यह दोनों सर्जरी डॉ. अभिषेक सचदेवा के नेतृत्व में डॉ. मोहम्मद शाहिद और डॉ. निकेश मिश्रा की टीम द्वारा की गईं। इस अवसर पर डिवाइस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें नवीनतम हृदय उपकरणों (Cardiac Devices) की सहायता से अत्यंत सावधानीपूर्वक शल्यक्रियाएँ संपन्न की गईं। दोनों ही मरीजों को ऑपरेशन के बाद तीव्र सुधार हुआ और उन्हें सफल उपचार के पश्चात चिकित्सालय से स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया।डॉ. अभिषेक सचदेवा ने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत जटिल थीं, परंतु टीमवर्क, आधुनिक तकनीक और चिकित्सालय की सुविधाओं के कारण परिणाम अत्यंत संतोषजनक रहे। उन्होंने कहा कि स्वरूप रानी चिकित्सालय में इस प्रकार की उन्नत हृदय सर्जरी का सफल निष्पादन यह दर्शाता है कि प्रयागराज जैसे शहर में भी अब विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

