News

जोसेफेस्ट 2025: जहां हर कदम पर हुनर बोला

विशेष संवाददाता प्रयागराज, संयम भारत, सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को 48वां वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “जोसेफेस्ट 2025” का दूसरा और अंतिम दिन उत्साह, ऊर्जा और प्रतिभा की चमक से भरा रहा। दिन की शुरुआत प्रार्थना गीत और कॉलेज एंथम से हुई, जिसके बाद आईटी वर्ग के छात्रों ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन किया। ‘कर्टन रेज़र’ के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें कव्वाली, माइम ‘साइलेंट शैडोज़’, हिंदी वाद-विवाद, ‘एक्सप्रेशंस’ और ग्रुप डांस जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं ‘वेलोरेंट’ और ‘फेस पेंटिंग’ जैसी ऑफ-स्टेज गतिविधियों में छात्रों ने रचनात्मकता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता तिग्मांशु धूलिया, जो इस कॉलेज के गौरवशाली पूर्व छात्र भी हैं। उनके आगमन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई। उन्होंने छात्रों को प्रेरक शब्दों में कहा कि “दोस्ती वह रिश्ता है जो बनाया जाता है, इसलिए अच्छे दोस्तों का चयन करें।” उन्होंने कॉलेज कप्तान आरिश अब्राहम आलम द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया, जो पहले वर्ल्ड बुक फेयर 2023 में प्रदर्शित हो चुकी थी। कार्यक्रम के दौरान निश्कर्ष को राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में उपविजेता बनने पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रेव. फादर वॉल्टर डी’सिल्वा ने धूलिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।दिन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की प्रेरणा दी। कॉलेज कप्तान आरिश अब्राहम आलम ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए शिक्षकों, समितियों, एनसीसी कैडेट्स और कॉलेज बैंड के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। “जोसेफेस्ट 2025” का दूसरा दिन कॉलेज की प्रतिभा, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण बनकर यादगार बन गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *