Breaking NewsIndiaLatestNews

श्रमिक बस्ती में चौकियों को किया गया पुरस्कृत

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,नैनी, प्रयागराज। नैनी में बड़े धूमधाम से दशहरा मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न रामलीला समितियों के द्वारा निकाली गई आकर्षक चौकियों को श्रमिक बस्ती, नैनी में श्रमिक बस्ती समिति एवं नवयुवक संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दशहरे के अवसर पर श्रमिक बस्ती, नैनी जीत लाल चौराहा और उसके आसपास चारों तरफ आकर्षक सजावट की गई। रामलीला समितियों के द्वारा निकाले गए राम दल का श्रमिक बस्ती की जनता ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ चौकियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, देवी सिंह, नन्द किशोर मिश्र, मंजू भारतीय, राघवेंद्र सिंह गवर्नर, विक्की गुलाटी, पप्पू सिंह, उज्जवल यादव, अजय पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने बताया है कि दशहरे के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जागरण का आयोजन किया गया है। जागरण के पश्चात अगले दिन 5 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *