अखिल भारतीय सनातन सेवा ट्रस्ट एवं किन्नर अखाड़ा ने बाढ़ पीड़ितों को दी राहत सामग्री
संयम भारत संवाददाता,
प्रयागराज। सामाजिक सेवा और मानवीय सहयोग की मिसाल पेश करते हुए अखिल भारतीय सनातन सेवा ट्रस्ट एवं महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा की मां कल्याणी नन्द गिरी (छोटी मां) ने बाढ़ पीड़ितों और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
कार्यक्रम के तहत दारागंज स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में रह रहे लोगों, गऊघाट तथा बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, बिस्कुट, नमकीन आदि का पैकेट प्रदान किया गया। मां कल्याणी ने स्वयं पूड़ी वितरण में भाग लेकर सेवा कार्य को विशेष रूप से सार्थक बनाया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. पी. के. श्रीवास्तव, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, योगेश चौरसिया, सुमित चौरसिया, नरेन्द्र तिवारी, अंजय चौरसिया, आदेश श्रीवास्तव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित लोगों ने मां कल्याणी नन्द गिरी के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखते हैं।