प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग ने भ्रष्टाचार और ड्यूटि में लापरवाही के विरुद्ध कड़े कदम उठाये।
प्रयागराज, संयम भारत, प्रयागराज मंडल यात्रियों को पारदर्शी और बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं, अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किए जाते हैं और समय समय पर जांच अभियान भी चलाये जाते हैं। यात्रियों द्वारा सभी शिकायतों की जांच की जाती है और दोषी पाये जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई भी की जाती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन में वाणिज्य विभाग में विभिन्न जांच अभियानों और शिकायतों के निस्तारण के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सतर्कता विभाग द्वारा 75 और वाणिज्य विभाग द्वारा 79 केस मिलकर कुल मिलाकर 154 कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाई की गयी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज 75 केसों में से 43 टिकिट चेकिंग से संबंधित, 10 पार्सल से संबंधित, 12 टिकिट आरक्षण से संबंधित, 3 गुड्स से संबंधित एवं 7 कर्मचारियों के विरुद्ध ड्यूटि में लापरवाही से संबंधित थे। इनमें से 66 लोगों के विरुद्ध कार्यवाई कर उन्हें नियमानुसार दंडित किया गया और 9 कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई प्रक्रियाधीन है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में वाणिज्य विभाग द्वारा दर्ज 79 केसों में से 42 टिकिट चेकिंग से संबंधित, 9 पार्सल से संबंधित, 12 टिकिट आरक्षण से संबंधित, 3 गुड्स से संबंधित एवं 13 कर्मचारियों के विरुद्ध ड्यूटि में लापरवाही से संबंधित थे। इनमें से 77 लोगों के विरुद्ध कार्यवाई कर उन्हें नियमानुसार दंडित किया गया और 2 कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई प्रक्रियाधीन है।