जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
प्रयागराज। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 21.07.2025 को अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रयागराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह जून, 2024 में 87 की तुलना में माह जून, 2025 में 130 दुर्घटना हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें के निर्देश दिये गये। पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में 46 ब्लैक स्पॉट का संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की किया गया। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नवाबगंज में बाईपास के पास साइनबोर्ड विपरीत दिशा इंगित कर रहा है, जिससे तत्काल ठीक करा दिया जाय। यातायात निरीक्षक द्वारा अलोपीबाग फ्लाईओवर हर्ष होटल के सामने किये गये सर्वेक्षण हेतु समिति द्वारा दी गयी सलाह को मात्र अग्रसारित कर दी गयी है। निर्देशित किया गया कि संयुक्त सर्वेक्षण समिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बैरहना चौकी के पास व निकट मनकामेश्वर मंदिर के पास अवैध बसों की खड़ी रहती है जिसे सघन प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए हटाया जाय। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की जाय। जनपद में आई०टी०एम०एस० से चालान किये जायें। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि फस्ट रिस्पांडर के तौर पर प्रशिक्षित किये जानें हेतु 25-30 मास्टर ट्रेनरों की सूची उपलब्ध करायी जायं जिससे कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फस्ट रिस्पांडर एवं सी०पी०आर० आदि के सम्बंध में ट्रेनिंग दी जा सके। उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शहर एवं तहसीलों व नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अन्तर्गत स्थित विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लबों का गठन किया जाय। बैठक में उठाये गये बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों/ सदस्यों ने प्रतिभाग किया :- पी०के० राय, सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति/अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, प्रयागराज, सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नि०खं०-4 (कु०मे०), लो०नि०वि०, प्रयागराज, मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता / प्रतिनिधि सचिव/सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज, ए०पी० राव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज, देवव्रत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज, मोहित कुमार राठौर, सहायक अभियन्ता, नि०खं०-३, लो०नि०वि०, प्रयागराज, गगन यादव, जिला सूचना अधिकारी, सूचना विभाग, आयुष शिवहरे, तकनीकी अभियन्ता, एनएचएआई, सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, प्रयागराज। राम सागर एवं रणवीर सिंह चौहान, पी०टी०ओ०, परिवहन विभाग, प्रयागराज, डा० संजय बरनवाल, सहायक चिकित्साधिकारी, प्रयागराज। मनीष कोहली, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी, प्रयागराज,राहुल सिंह, सेव लाइफ फाउंडेशन, वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज, विनोद चन्द्र दुबे, अध्यक्ष एवं रमाकान्त रावत, महामंत्री, टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।