शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक समिति के सहयोग से चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
प्रयागराज।दिनांक 23 जुलाई, 2025 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक समिति प्रयागराज के सहयोग से चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी कार्यकम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजाद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l तदोपरांत क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा लगाई गई चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य शहीदों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अपने उद्बोधन में राज्य मंत्री ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं जलियाँ वाला बाग क्रांतिकारियों से संबंधित हैं, इस प्रकार के कार्यक्रमों में आने से बच्चों के मस्तिष्क में राष्ट्रभक्ति एवं देशभक्ति का बीजारोपण होता है , यहां आकर हमें एक नई ऊर्जा की अनुभूति होती हैl अभिलेख प्रदर्शनी में चंद्रशेखर आजाद का हस्तलिखित पत्र उनके घर तथा माता जगरानी देवी का चित्र, काकोरी का इतिहास, क्रांतिकारियों के मूल हस्ताक्षर, सचिंद्र नाथ सान्याल, राजेंद्र प्रसाद लाहरी, रोशन सिंह अशफ़ाक उल्ला खान से सम्बन्धी अभिलेखों को दर्शाया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक समिति प्रयागराज द्वारा आमंत्रित विभिन्न विद्यालयों यथा एनी बेसेंट, जागततारन, एस. ए. आई. सी.के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर रंग मंडल प्रयागराज द्वारा चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया।
अतिथियों का स्वागत राजू जायसवाल मरकरी एवं राजबहादुर गुप्ता, गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार,राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक(इतिहास) एवं नीरज मिश्रा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस प्रयागराज,हरिश्चन्द्र दुबे प्राविधिक सहायक(संस्कृत) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सिविल डिफेंस के अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भैया के द्वारा उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार / धन्यवाद प्रकट किया गया l
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह गौड़ पूर्व मंत्री, रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री,प्रभाशंकर पाण्डेय पूर्व विधायक, वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, धनंजय सिंह पूर्व किसान संघ अध्यक्ष, शिवसेवक सिंह पटेल पार्षद, डॉ रेफाक अहमद सहायक आचार्य ईश्वर शरन डिग्री कॉलेज, डॉक्टर कुलभूषण पटेल, बृजेश कुमार यादव,शुभम कुमार, मो. शफीक सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रगण और जनमानस की उपस्थिति रही। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआl