Breaking NewsIndiaNewsPrayagraj news

सही समय पर पेंशनरों को पेंशन मिलना उनके लिए दवा का काम करता है, डॉ शिखा दरबारी

विशेष संवाददाता

प्रयागराज, संयम भारत,दिनांक 17.12.2023 को सिविल लाइन्‍स स्थित हिन्‍दुस्‍तानी एकेडमी में पेंशनर्स दिवस मनाया गया जिसमें पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्‍य पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था के सम्‍बध में खुलकर अपने विचार रखे। आज के इस कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि प्रयागराज की मुख्‍य आयकर आयुक्‍त डा०शिखा दरबारी आज के इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुई । कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में पेंशनर्स एसोशिएसन के महामंत्री प्रदीप दत्‍ता एवं अन्‍य पदाधिकारियों ने मुख्‍य अतिथि का बुके देकर स्‍वागत किया । कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पेंशनर्स ने कहा कि हम प्रत्‍येक वर्ष 17 दिसम्‍बर को पेशनर्स दिवस मनाते हैं।

आज ही के दिन सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दिनांक 17 दिसम्‍बर 1982 को डी०एस०नकारा बनाम भारत संघ के वाद में निर्णय दिया था कि पेंशन कोई खैरात नहीं है बल्कि प्रत्‍येक पेंशनर्स को प्राप्‍त उसका संवैधानिक अधिकार है। पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था में कर्मचारी के रिटायर होने के पश्‍चात पेंशन उसके अन्तिम वेतन के प्ररिप्रेक्ष्‍य में निर्धारित होती है जबकि नई पेंशन व्‍यवस्‍था में कुछ भी निश्चित नहीं है कि अवकाश ग्रहण करने के बाद पेंशनर्स को क्‍या मिलेगा, जो मिलेगा उसमें उसके व्‍यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन का निर्वहन कैसे हो पाएगा । सभी पेंशनर्स ने यह कहा कि पैंतीस चालीस वर्ष की सेवा के पश्‍चात अवकाश ग्रहण करने पर एक सामाजिक सुरक्षा की गारण्‍टी होनी चाहिए जो पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था ही दे सकती है इस लिए हम सरकार से मांग करते है कि नई पेंशन व्‍यवस्‍था को वापस लिया जाये एवं पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था को फिर से लागू किया जाये एवें । प्रदीप दत्‍ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में केन्‍द्रीय संगठन द्वारा एक मांग पत्र सरकार को प्रेषित किया गया है। उपस्थित रहे कृपा शंकर श्रीवास्तव सुदिश चंद्र रोमाकांत शर्मा सुरेंद्र प्रसाद निर्मल श्रीवास्तव रामविलास सिंह नमिता जाना हीरेंद्र नदी|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *