News

दलित मल्लू की मौत का राज गहराया!

भू-माफिया के इसारे उसके गुर्गों ने तीन दिन पहले छीना था मोबाइल!

बदमाशों के आतंक के सदमे से दिव्यांग की हुई मौत!

भू माफिया के खिलाफ लड़ते-लड़ते दलित ने तोड़ा दम!

आखरी सांस तक लड़ा लेकिन नहीं मिल सका न्याय!

जिला प्रशासन की बेरहमी के चलते दलित दिव्यांग मंल्लू की मौत!

प्रशासनिक कार्रवाई न होने के कारण सदमे में जी रहा था दिव्यांग दलित मल्लू!

परिजनों ने की उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग!

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। दिव्यांग दलित मल्लू की मौत का राज गहराता चला जा रहा है।
पता चला है कि तीन दिन पहले चर्चित भू माफिया सरगना कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गो ने दिव्यांग दलित को गाली गलौज,धमकी मोबाइल फोन छीन कर सारे सारे रिकॉर्ड को डिलीट कर दिया गया था। इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी। इसके साथ ही इन लोगों ने दिव्यांग दलित का मोबाइल छीन कर रिकॉर्ड डिलीट कर दिया था। जिसकी वजह से उसे भारी सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि यह सीधे-सीधे बहुत ही संगीन का मामला है। जिन लोगों ने उसका उत्पीड़न किया। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर जांच होनी चाहिए।
ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय शातिर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्यों की दरिंदगी के चलते दिव्यांग दलित मल्लू को न्याय नहीं मिल सका। उसने असमय ही दम तोड़ दिया।
दिव्यांग दलित की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि दिव्यांग दलित मंल्लू की जमीन पर ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसकी जमीन प्रॉपर्टी पर कब्जा कर दिया। जिसकी वजह से वह बहुत दुखी रहता था। उसने दर्जनों जगह पत्र भेजा। कार्रवाई की मांग की। लेकिन भू माफिया कमला शंकर मिश्रा की ऊंची पहुंच के कारण उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से वह अवसाद में चला गया और भारी सदमे में जी रहा था। पिछले दिनों कमला शंकर मिश्रा के गुर्गो ने उसके गुर्गों ने धमकाया था कि अगर तुमने भू माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ शिकायत करना बंद नहीं किया तो तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा। इस धमकी के बाद उसने घर से निकलना बंद कर दिया था। दिव्यांग दलित की मौत की वजह से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन ने समय रहते भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और इसके गिरोह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो दिव्यांग दलित की जान बचाई जा सकती थी।
पिछले कई दशकों से यह दलित अपने परिवार की जमीन को बचाने के लिए कोशिश कर रहा था। जिस जमीन पर फर्जी कागजात तैयार करके कमला शंकर मिश्रा ने कब्जा कर लिया है।
कमला शंकर मिश्रा के आतंक का यह हाल है कि इसने ज्ञानपुर तहसील के कई गांव के किसानों की जमीनों के फर्जी कागजात तैयार करवाकर उन पर कब्जा कर लिया है और उनके विरुद्ध शिकायत करने पर यह उच्च अधिकारियों को अपने पक्ष में करके मन माफिक रिपोर्ट लगवा कर क्षेत्र में भारी अत्याचार मचाए हुए हैं। दिव्यांग दलित के परिजनों ने पूरे मामले की जांच करते हुए भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *