पंचवटी धाम में ऊँ नमः शिवाय जाप में जुटे श्रद्धालु, लोकमंगल की प्रार्थना
व्यूरो,लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर बावली के समीप अनेहरा स्थित आरएसएस इण्टर कालेज के समीप पंचवटी धाम में बुधवार को ऊँ नमः शिवाय के सामूहिक जाप में श्रद्धालुआंे की भीड़ उमड़ी दिखी। धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का रूद्राभिषेक एवं पूजन अर्चन कर महादेव का गुणगान किया। शंखध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य ऊँ नमः शिवाय जाप में लोक मंगल की प्रार्थना भी हुई। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान पं. रमाशंकर शुक्ल व सह संयोजक समाजसेवी बलराम शुक्ला ने पंचवटी धाम का भव्य श्रृंगार किया। वही धाम में असंख्य दीप प्रज्ज्वलित हुए। पंचवटी धाम में फूलों के श्रृंगार को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे। प्रधान दिवाकर शुक्ल ने संस्कृत विद्वानों को सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी डा0 चन्द्रेश सिंह, अरूण त्रिपाठी, श्यामशंकर शुक्ल, अनंतराम शुक्ल, जटाशंकर शुक्ल, रामकृष्ण शुक्ल, राज नारायण शुक्ल, प्रभाकर शुक्ल, आदि रहे।