News

मेडिकल कॉलेज और सर्जरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शोध कार्यों का आयोजन

प्रयागराज । मेडिकल कॉलेज,के Alumni Welfare Association और सर्जरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 अवटूबर 2025 को Alumni CME एवं Prestigious Orations 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक शामिल होंगे और अपने अनुभव व शोध कार्यों से चिकित्सक समुदाय एवं आम जनता दोनों को लाभान्वित करेंगे। शाम को आयोजित Alumni Orations में चार प्रतिष्ठित स्मृति व्याख्यान होंगे-
रिकॉर्डधारी नेत्र चिकित्सक एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.(डॉ.)एस.पी. सिंह,प्रो.डी.बी.चंद्रा Oration में “Precision, Prediction and Perfection in Cataract Surgery” विषय पर चर्चा करेंगे।अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रमुख विशेषज्ञ प्रो.(डॉ.)अजय खन्ना, प्रो.प्रीतम दास Oration में “Multi Organ Transplantation” विषय पर व्याख्यान देंगे। प्रोफेसर खन्ना अमेरिका में एक साथ लिवर, पेनक्रियाज एवं किडनी का ट्रांसप्लांट करके रिकॉर्ड बना चुके हैं। सर्जन एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (डॉ.) प्रोबाल नियोगी,प्रो.आर.के. अग्रवाल Oration में “Vanishing Touch: The Erosion of Clinical Examination” विषय पर अपने विचार रखेंगे । प्रो.एस.आर.सिंह Oration में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुंबई के वरिष्ठ सर्जन डॉ कुशल मित्तल “Decoding Yourself” विषय पर बोलेंगे। ‘डॉ. ज्योति भूषण (अध्यक्ष) ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेज की गौरवशाली परंपरा और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक होगा।
डॉ. शरद जैन (संयोजक) ने कहा कि Alumni और वर्तमान विद्यार्थियों का यह संगम संस्थान की पहचान को और मजबूत करेगा।सचिव डॉ. पंकज कामरा एवं आयोजन सचिव डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि इस बार Alumni Orations 2025 में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनके व्याख्यान से चिकित्सक समुदाय ही नहीं बल्कि आम जनता भी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों व उनके लाभों से परिचित होगी।
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे Surgeons’ Reunion 2025 से होगा, जिसमें विभाग से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र शामिल होंगे और अपने अनुभव व यादें साझा करेंगे। यह आयोजन पुरानी और नई पीढ़ियों के बीच सेतु का कार्य करेगा और विभागीय परंपरा को और भी समृद्ध बनाएगा।उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्फेंस में डॉ. संतोष सिंह व डॉ.पंकज कामरा ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *