मानस दुबे का एनडीए में आल इंडिया 11 वीं रैंक के साथ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
संयम भारत संवाददाता
प्रयागराज,संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दिनांक 10.10.2025 (शुक्रवार) को घोषित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) 2025 के अंतिम परिणाम में तिलक नगर अल्लापुर प्रयागराज के मानस दुबे ने आल इंडिया 11वीं रैंक के साथ जगह बनाई है। मूलरूप से ग्राम-मरहा, पोस्ट-बेलारामपुर पट्टी, प्रतापगढ़ निवासी मानस प्रयागराज के एल०आई०सी० कालोनी टैगोर टाउन में रहते हैं। इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आयकर एवं जीएसटी अधिवक्ता सूरज दुबे के पुत्र मानस ने जेईई एडवांस में भी सफलता हासिल की है और वर्तमान में आईआईटी पटना में बीटेक के छात्र हैं। मानस की पढ़ाई-लिखाई महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तेलियरगंज प्रयागराज से हुई है। उनके दादा स्व० रमाशंकर दुबे यूको बैंक में थे तथा इनकी माता दीपा दुबे भी अधिवक्ता हैं एवं इनकी एक बहन आर्या दुबे एस०एम०सी० इंटर कॉलेज में आठवीं की छात्रा है।
मानस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादा एवं माता-पिता व बहन को दिया है।