रिटायर्ड लेखपाल के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला जारी जांच तेज!
दोनों आंखों से दिव्यांग दलित मल्लू आदि को कब मिलेगा न्याय!
क्षेत्र का भू-माफिया,शिक्षा माफिया एवं राशन माफिया बना रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा!
माफिया गिरोह को संचालित करने वाले अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग!
विशेष संवाददाता
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर तहसील में तैनात रहे एक रिटायर्ड लेखपाल कमला शंकर मिश्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला अब और तेजी से बढ़ने लगा है।
ज्ञानपुर तहसील के दर्जनों किसानों और दलित समाज के लोगों ने इन लोगों के द्वारा तहसील प्रशासन से मिलीभगत करके भोले भाले किसाने की जमीन पर अवैध कब्जा करके भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों करोड़ रुपए का घोटाला किया जा रहा है। घोटाला करने वाले इन अपराधियों के विरुद्ध लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पिछले दिनों के भीतर कई लोगों ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव राजस्व, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर कहा है कि ज्ञानपुर तहसील में तैनात रहा रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा जो कि क्षेत्र का एक चर्चित भू माफिया शातिर अपराधी बन चुका है। यह भोले वाले किसानों की जमीन पर कब्जा करके करोड़ों रुपए की कमाई करने में लगा है। इसने दलित मल्लू की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और फर्जी कागज तैयार करके उस जमीन अवैध विद्यालय,मकान बनवाकर मौज कर रहा है।
उच्च अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं ने जो अवैध कब्जा कर रखा है। उसको हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया। लेकिन ऐसा लगता है कि ज्ञानपुर तहसील के अंदर माफिया के गुर्गों का राज चल रहा है।
भू-माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा माफिया के साथ मिलकर के ज्ञानपुर तहसील के भोले वाले किसानों की जमीनों को हड़प कर कब्जा करता चला जा रहा है। कमला शंकर मिश्रा के कब्जे में जो जमीन है। उसको खाली करने का अभी तक कोई अभियान तहसील प्रशासन द्वारा नहीं शुरू किया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव राजस्व, मंडलायुक्त,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर भू-माफिया रिटायर कमला शंकर मिश्रा व इसके सहयोगी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा है कि उनके अनैतिक कार्यों की वजह से ज्ञानपुर तहसील में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। पूरे तहसील प्रशासन पर इन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इनकी कारस्तानियों के कारण क्षेत्र की जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
लोगों ने कहा है कि दोनों आंखों से दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर कब्जा करने की दर्जनों बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन दिव्यांग दलित मल्लू के शिकायती प्रार्थना पत्र पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उच्च अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि भू-माफिया रिटायर लेखपाल कमला शंकर मिश्रा क्षेत्र का शिक्षा माफिया भी बन चुका है। इसने ग्राम पंचायत ग्राम समाज की जमीनों पर पहले अवैध कब्जा किया और फिर उन जमीनों पर फर्जी इंद्राज करके इसने अपने पिता व परिवार वालों के नाम चढ़वा दिया। नाम चढ़ावाने के बाद सरकारी जमीन पर इसने प्राइवेट विद्यालय बना दिया है और एक ही विद्यालय के भवन पर इसने चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इससे बड़ा कुख्यात शिक्षा माफिया क्षेत्र में कोई दूसरा नहीं है। लोगों का कहना है कि अगर उनकी अवैध कारनामों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के किसानों का जीना दूभर हो जाएगा।