विधि विभाग ए.डी.सी. में हुआ विधिक सहायता उपचार केंद्र का उद्घाटन
संयम भारत संवाददाता
प्रयागराज।इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के विधि विभाग बेनीगंज परिसर में शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को अपराहन 2:00 बजे विधिक सेवा उपचार केंद्र का शुभारंभ ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर ज़िला जज दिनेश कुमार गौतम के हाथों हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तदुपरांत विधि विभाग,इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के न्यूज़ लेटर ‘वोक्स लेगिस’ (VOX LEGIS)के आवरण चित्र का अनावरण उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं संपादक मंडल के हाथों हुआ।
स्वागत संबोधन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राहुल बिसारिया ने विधिक सहायता उपचार केंद्र की आवश्यकता के संदर्भ पर अपनी बात रखते हुए इसे कानून और समय की ज़रूरत बताई।
कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ श्लेष गौतम ने विधिक सहायता उपचार केंद्र के महत्व,उपयोगिता और व्यापक पैमाने पर इसे ज़रूरतमंदों के लिए आशा की किरण बताया तथा कहा कि ऐसे केंद्र की सामाजिक उपयोगिता इस बात से ही समझी जा सकती है कि न्याय देने वाले एवं न्याय पाने वाले के बीच में ऐसे केंद्र एक सहज-सकारात्मक और त्वरित समाधान सेतु की तरह काम करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विशेष रूप से कहा की विधि सेवा सहायता उपचार केंद्र के माध्यम से समाज के अक्षम,अशक्त एवं संसाधन हीन लोगों की सहायता की जा सकती है और उनको सरल एवं सस्ता न्याय सुलभ कराया जा सकता है।साथ ही साथ छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की विधिक जानकारी एवं योग्यता का समुचित उपयोग किया जा सकता है।
साथ ही संदर्भित न्यायालय का दौरा करने और साथ-साथ बंदी ग्रह कारागार एवं बाल संरक्षण केंद्र का दौरा करना और जानकारी प्राप्त करना ताकि चुनौतियों का समय के साथ समाधान किया जा सके और विधि एवं न्याय की जानकारी भी हो सके।
समारोह अध्यक्ष एवं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह ने इस विधिक केंद्र के लिए बधाई देते हुए कहा की समस्त महाविद्यालय प्रशासन सदैव साथ और सहयोग के लिए तैयार है जिससे सामाजिक उपयोगिता की ऐसी बड़ी इकाई सर्जनात्मक ढंग से चल सके एवं विधि व्यवस्था को साधन संसाधन हीन,लाचार एवं जानकारी तथा अधिकार के अभाव से जूझ रहे लोगों को जोड़ सके।
सहायक आचार्य डॉ हरीश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संपूर्ण समारोह का संचालन सहायक आचार्य एवं समन्वयक डॉ किरण सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधि विभाग के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। क्रमशः डॉ नीलम सिंह, डॉ मुक्ति जायसवाल,डॉ अनामिका सिंह पंकज कुमार रावत,डॉ गिरजेश सिंह, डॉ नेहा भारती, डॉ संदीप मिश्रा,डॉ पवन कुमार, डॉ धीरेंद्र विक्रम सिंह,डॉ पंकज कुमार, डॉ राष्ट्र गौरव,डॉ कृतिका सिंह,डॉ स्वाति, डॉ आकाश,डॉ चंद्रनाथ,डॉ अजय गुप्ता,प्रशांत,धीश गुसिया, तथा भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।