Breaking NewsIndiaLatestNewsPrayagraj news

प्रयागराज में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, ठिठोली एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन।

प्रयागराज, संयम भारत, प्रयागराज का सुपरिचित लोकप्रिय ठिठोली (राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह) का आयोजन ठिठोली महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा।
विगत 14 वर्षों से आसरा फाउंडेशन, प्रयागराज के तत्वावधान में जनकवि कैलाश गौतम की स्मृति में आयोजित होने वाले हास्य व्यंग्य प्रधान एवं सबरस से सराबोर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ठिठोली के क्रम में इस वर्ष एम.टी.सी. ठिठोली – 2024 की रूपरेखा तय करने के लिए 16 अप्रैल 2024 को आसरा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी (एडवोकेट) के आवास प्रीतम नगर में आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप तिवारी ने तथा संचालन मंजीत कुशवाहा महासचिव ने किया। बैठक में ठिठोली 2024 के कवियों के नामों पर विचार किया गया।

ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे रायपुर छत्तीसगढ़ को मिलेगा कैलाश गौतम गौरव सम्मान-2024

बैठक में सर्वसम्मति से ख्यातिलब्ध गीतकार डा विष्णु सक्सेना को आर एन टी गीतऋषि सम्मान – 2024 के लिए चयनित किया गया।

ठिठोली 2024 का संयोजक-संचालक के रूप में डॉ श्लेष गौतम एवं कार्यक्रम के सूत्रधार संतोष तिवारी होंगे।

ठिठोली महोत्सव दिनांक 27 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को दुर्गा पूजा पार्क में किया जाएगा । ठिठोली महोत्सव -2024 में शाम 7 बजे से म्यूजिकल इवनिंग (रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह) जिसमें शहर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सेवा कर रहे लोगों को विशिष्ट सेवा सम्मान – 2024 (कला, चिकित्सा, विधि, साहित्य के क्षेत्र में) प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रयागराज के सुप्रसिद्ध व्यंजनों के स्टाल लगेंगे।

लायन पंकज पाठक को समर्पित होगा इस बार का ठिठोली महोत्सव-2024 जनकवि कैलाश गौतम स्मृति ठिठोली एवं आसरा फाउंडेशन के पूर्व सचिव लॉयन पंकज पाठक को समर्पित किया गया है। 27अप्रैल 2024 को शाम कार्यक्रम में कैलाश गौरव सम्मान – 2024 धनराशि 51000/- , रवींद्र नाथ तिवारी गीतऋषि सम्मान (आरएनटी गीत ऋषि सम्मान) – 2024 धनराशि – 51000, लॉयन पंकज पाठक नगर गौरव सम्मान – 2024, धनराशि – 21000, तथा बाल गौरव सम्मान – 2024 – 11000/- का प्रदान किया जाएगा।

ठिठोली महोत्सव – 2024 (राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह) में आमंत्रित कवियों में पद्मश्री डा सुरेन्द्र दुबे- रायपुर, डा विष्णु सक्सेना – अलीगढ़, सरदार प्रताप फौजदार– मुंबई, पदमिनी शर्मा- दिल्ली, शशांक प्रभाकर – आगरा, राहुल शर्मा – मुरादाबाद, डॉ अतुल बाजपेई– लखनऊ, अखिलेश द्विवेदी- प्रयागराज, आकांक्षा बुंदेला – ललितपुर अपनी रचनाओं से सराबोर करेंगे।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के सूत्रधार संतोष तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *