जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश के आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट की माह नवंबर में तहसील औराई प्रथम रैंक पर|
आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में प्रदेश के समस्त तहसीलों में प्रथम रैंक के साथ चमका तहसील औराई
आईजीआरएस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण में पूरे प्रदेश में तहसील औराई प्रथम स्थान पर
आदित्य तिवारी
भदोही, संयम भारत, 24 दिसंबर 2023 / जनपद भदोही के तहसील औराई द्वारा विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो में आई जी आर एस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट के सभी 09 श्रेणियो के समग्र रिपोर्ट में माह नवंबर 2023 की रैंकिंग के संदर्भ में उप जिलाधिकारी आकाश कुमार द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश के तहसीलों में तहसील औराई शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ प्रथम स्थान पर है। जनसंवाद के माध्यम से शिकायतकर्ताओ को सुन कर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी व कुंवर वीरेंद मौर्य, अपर ज़िलाधिकारी(वि0/रा0), नोडल अधिकारी जनसुनवाई ने शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के आई जी आर एस के प्रभावी निस्तारण में उपजिलाधिकारी औराई आकाश कुमार, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व कर्मियों को बधाई दिया है जिनके सतत तत्परता और लगन के साथ कर्तव्य निर्वहन के कारण प्रदेश के सभी तहसीलों में भदोही जनपद की तहसील औराई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।