News

हिन्दी संवेदनाओं के सहज सम्प्रेषण की भाषा है: श्री राम सुचित सिंह

संयम भारत संवाददाता

प्रयागराज।हिन्दी विभाग, इलाहबाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज द्वारा हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन के स्था हुआ । संगीत विभाग की समन्वयक प्रो. इंदु शर्मा और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और हिंदी गीत गायन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम सुचित सिंह (पूर्व जिला जज और निवर्तमान उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के वरिष्ठतम सदस्य) तथा विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के लब्ध प्रतिष्ठित युवा मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने किया।
हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह, हिंदी विभाग के समन्वयक प्रो. मार्तण्ड सिंह, मुख्य अतिथि राम सुचित सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश पासवान और हिन्दी विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में कहा “हिन्दी भाषा न केवल राजकाज की भाषा है अपितु गँवई और जन सामान्य की भाषा है, जिसके सहज संप्रेषण से व्यक्ति अपने भाव व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति करता है|” विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश पासवान ने कहा ‘हिंदी विज्ञान, तकनीकी, संस्कृति, कला, समाज को एक सूत्र में पिरोये हुए हैं, जो न केवल साहित्यिक और सांस्कृतिक संचेतना की सहज अभिव्यक्त करने में सफल है बल्कि विज्ञान और तकनीक तथा चिकित्सा के क्षेत्र में सहज स्वीकार्य है|” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ‘हिंदी मनुष्य की बुद्धि, कौशल, विवेक चिंतन, आचार-व्यवहार तथा संस्कृति की भाषा है जिसमें रचनात्मक शक्ति विद्यमान है|’
हिंदी विभाग, इलाहबाद डिग्री कॉलेज के समन्वयक प्रो. मार्तण्ड सिंह ने स्वागत वक्तव्य के साथ हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत किया तथा हिन्दी को रोजगार परक भाषा के रूप में अपनाए जाने पर ज़ोर दिया। छात्रा शाखा की प्रभारी प्रो. तनुजा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए दैनिक जीवन में हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दी के बदलते परिदृश्य विषय पर डॉ. नमित कुमार सिंह ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। हिन्दी विभाग से डॉ. ओमप्रकाश और डॉ. रंजना सिंह ने काव्य-पाठ प्रस्तुत किया। डॉ. अनुपमा ने हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की। हिन्दी पखवाड़ा के सफल आयोजन में डॉ. कुलदीप मीणा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजेश कुमार यादव ने तथा डॉ. सौरभ कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर इलाहाबद डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *