राकेश पाण्डेय बबुआ एचसीबीए के अध्यक्ष व अखिलेश शर्मा महासचिव निर्वाचित
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ( एचसीबीए) के सत्र 2025-26 के चुनाव में राकेश पाण्डेय बबुआ अध्यक्ष व अखिलेश कुमार शर्मा महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए हैं। राकेश पाण्डेय बबुआ को 2121 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपी उपाध्याय को हराया जिन्हें 1928 मत मिले। इस तरह जीत का अंतर 193 रहा। अशोक कुमार सिंह 1734 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मतगणना के 83 राउंड हुए और 8332 वोटों की गिनती हुई। 25 मत अवैध तथा 18 रिक्त रहे। अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी थे। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय बबुआ तीसरी बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। कार्यकारिणी के दूसरे सबसे प्रतिष्ठापरक महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की प्रभावी जीत हुई है। उन्हें 2885 अधिवक्ताओं का समर्थन मिला। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव रहे जिन्हें 1948 वोट मिले। अखिलेश शर्मा 937 वोटों जीते। पिछले वर्ष वह करीब 90 वोट से चुनाव में हारे थे। माना जा रहा है कि उन्हें सहानुभूति लहर ने यह जर्बदस्त जीत दिलाई है।