IndiaBreaking NewsLatestNews

डॉ. राकेश मिश्र ने न्यास की आगामी कार्य योजना विषय पर कार्यकर्ताओं से किया संवाद

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की बहिनों के द्वारा सेवा बस्तियों में चलाया जाएगा महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान: सीलम सैनी

क्रीड़ा अधिकारी स्व. विजय पांडे को दी गई श्रद्धांजलि:

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,सतना 6 नवंबर! पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मुख्यालय, नेह निकुंज, रीवा रोड सतना में अध्यक्ष डॉ.राकेश मिश्र एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे।
सेवा न्यास कार्यकर्ताओं से चल रहे अभियानों , न्यास की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
डॉ राकेश मिश्र ने आगामी कार्यक्रमों के योजनाओं हेतु, कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बॉक्सिंग कार्यक्रम, कंबल वितरण कार्यक्रम, चलता फिरता मुफ्त अस्पताल, पौधारोपण कार्यक्रम, नवम् व्याख्यान माला छतरपुर (28 दिसम्बर 2025), माघ मेला प्रयागराज, पूज्य आदि शंकराचार्य मोनो प्ले (जनवरी) हेतु सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की बहिनों के द्वारा सेवा बस्तियों में चलाया जाएगा महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान: सीलम सैनी

आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि चलता फिरता मुफ्त अस्पताल को सेवा बस्तियों में निवास करने वाली माता बहनों को महिला स्वच्छता अभियान के माध्यम से कार्य करने की आवश्यकता है। सेवा न्यास की बहिनों के द्वारा सप्ताह में एक दिन महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। जिसका वृहद प्रचार प्रसार हो जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
क्रीड़ा अधिकारी स्व. विजय पांडे को दी गई श्रद्धांजलि: राजीव व्यास
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक के उपरांत क्रीड़ा अधिकारी स्व. विजय पांडे की दुर्घटना में मौत के उपरांत दी गई श्रद्धांजलि ।

इस दौरान राजीव व्यास, अजय मिश्रा, डॉ. क्रांति मिश्रा, आदित्य पांडे, हरीश अग्रवाल, लखनलाल शुक्ला, चंदन कश्यप, रवि सिंह, के.डी. गौतम, कमलेश्वर अग्रवाल, शीलम सैनी, रश्मि सैनी, कीर्ति रतवानी, वंदना बागरी, अनिल सैनी, अखिल सिंह, नितिन मिश्रा, विजय सिंह पटेल, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *