News

इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र सैन मरीनो पहुँचे!!

संयम भारत संवाददाता व्यूरो,नई दिल्ली/सैन मरीनो, 14 अक्टूबर 2025। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र आज यूरोपीय देश सैन मरीनो पहुँचे हैं, जहाँ वे सीएसआईटी (CSIT) कांग्रेस 2025 के अधिवेशन में भाग लेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 13 से 19 अक्टूबर तक होटल वैलकम में चल रहा है।वे इस दौरान खेल से जुड़ी कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भाग लेंगे तथा अनेक खेल संगठनों से भारतीय बॉक्सिंग के कार्यक्रमों व आगामी आयोजनों की चर्चा करेंगे।भारत में खेलों के विकास और ओलंपिक 2028 में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के बॉक्सिंग में की जारी तैयारियों पर अपना पक्ष रखेंगे।इटली के रोम एयरपोर्ट व बोलानिया एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत:डॉ. मिश्र का इटली की धरती रोम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में पहुँचने पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं संगठनों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *