प्रख्यात शिक्षाविद, योगाचार्य एवं दार्शनिक डॉ इंदु प्रकाश सिंह के भगवत गीता पर विशेष व्याख्यान के प्रस्ताव को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की मिली स्वीकृति।
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज में भारतीय दार्शनिक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में -“भारतीय मूल्य प्रणाली में भगवत गीता का महत्व” विषय पर होगा विद्वानों का संगम।
संयम भारत संवाददाता
प्रयागराज, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय दार्शनिक दिवस 2025 के आयोजन हेतु देश के अनेक उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रस्ताव मांगे गए थे उनमें से उत्कृष्ट प्रस्ताव का उच्च स्तरीय समिति द्वारा स्क्रीनिंग किया गया जिसमे हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र विभाग,डॉ इंदु प्रकाश सिंह द्वारा भेजे गये प्रस्ताव जिसका विषय था -‘भारतीय मूल्य प्रणाली में भगवत गीता का महत्व’ का चयन कर स्वीकृत आदेश निर्गत हुआ।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉ इंदु प्रकाश सिंह को भारतीय दर्शन एवं योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं साथ ही उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उनको योग के विभिन्न पक्षों तथा वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में योग की संभावना विषय पर शोध प्रोजेक्ट अनुदान स्वीकृत हुआ है। डॉ सिंह द्वारा भगवत गीता पर दो पुस्तक भी लिखी जा चुका हैं तथा अनेक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं ।
उक्त स्वीकृत अनुदान प्रस्ताव के क्रम में दिनांक 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
भारतीय मूल्य प्रणाली में भगवत गीता का महत्व विषय पर राष्ट्रीय स्तर के वक्ता रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभा कर रहे हैं ।
जिनमें प्रमुख रूप से प्रो जटाशंकर तिवारी, पूर्व विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अखिल भारतीय दर्शन परिषद, डॉ.आर .पी. सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, वरिष्ठ चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ है।
प्रो विवेक कुमार सिंह , विभाग अध्यक्ष, सोशल वर्क एवं डीन प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज
प्रो शशि कपूर, संयुक्त निदेशक ,उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, प्रो मंजू लता विभाग अध्यक्ष, संस्कृत विभाग एवं प्राचार्य हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज , इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के संगठन महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग एवं अन्य विभागों के शिक्षक, शोध छात्र छात्राएं एवं प्रयागराज के अनेक भगवत गीता एवं दर्शनशास्त्र में रुचि रखने वाले विद्वान इसमें प्रतिभा करेंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक सचिव डॉ इंदु प्रकाश सिंह है।
कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य डॉ रामकुमार सिंह ,डॉ अमित कुमार मिश्रा ,डॉ अवधेश आर्य ,डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ जयराम त्रिपाठी ,डॉ भावना सिंह, डा मीनाक्षी राठौर, डा अंजना, डॉ राजेश यादव एवं महाविद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी ,छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।