नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों, पटलों, अनुभागों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पटल सहायकों से पत्रावलियों का सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
संयम भारत संवाददाता
प्रयागराज।नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों, पटलों, अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पटल सहायकों से उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख रखाव, कार्यालय की साफ-सफाई सहित जनसामान्य से जुड़े कार्यों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालय कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके, शिकायत, डिस्पैच कक्ष, अभिलेखागार, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट, कंट्रोल रूम, शस्त्र कार्यालय, अभिलेखागार कक्ष सहित अन्य पटल, अनुभागों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिए। उन्होंने न्यायालय कक्ष के छत की फारसेलिंग की मरम्मत कराये जाने तथा अधिकारियों, कर्मचारियों के पटल पर उनका नाम, पदनाम, जॉबचार्ट लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने रिकार्ड रूम में सबसे पुराने रिकार्ड एवं रिकार्डों की बिडिंग की जानकारी लेते हुए निर्धारित समयसीमा से पुराने रिकार्डों को बिडआउट कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एक सिस्टम डेवलप किये जाने के लिए कहा है, जिससे की पत्रों पर कार्यवाही की प्रगति की स्थिति का सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध हो सके तथा एक पटल पर लम्बे समय तक पत्र डम्प न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ पूर्ण मनोयोग के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने जनमिलन कक्ष में आयें हुए लोगो की एक-एक करके उनकी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को ध्यानपूर्वक एवं गम्भीरता से सुना और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाये तथा प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टपरक समाधान किया जाये। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मामलों में आवश्यक हो, वहां मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाये और पीड़ितो को समयबद्ध राहत प्रदान की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाये और जहां आवश्यकता हो, कठोर कार्रवाई की जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाये कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहे और उन्हें बार-बार आना न पड़े तथा न्याय के लिए न भटकना पड़े।
जिलाधिकारी ने संगम सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारी प्राथमिकता होगी कि जो योजनाएं संचालित है, उनका क्रियान्वयन पारदर्शी रूप से हो तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर उन्हें न्याय दिलाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नजूल, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, नाजिर अजय श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।