Bhadohi NewsBreaking NewsNews

जिलाधिकारी ने इण्डिया कार्पेट एक्सपो व वीवीआईपी आगमन की तैयारियों की दृष्टिगत किया स्थलीय भ्रमण

हेलीपैड के हो रहे निर्माण का निरीक्षण कर संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

एक्सपो मार्ट का भ्रमण कर संबंध में तैयारियो के संबंध में लिया जायाजा

भदोही,संयम भारत,06 अक्टूबर, 2023ः- जिलाधिकारी गौरांग राठी ने स्थलीय निरीक्षण, कार्पेट एक्सपो मार्ट/कालीन मेला की तैयारियों व वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत की जाने वाली व्यवस्थाओं का समग्र जानकारी ली और संबंधितों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि इसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए l

जिलाधिकारी ने  मुख्यमंत्री  के आगमन हेतु बन रहे हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर उसको जल्द से जल्द तैयार करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l 

जिलाधिकारी ने रास्ते का भ्रमण कर  साफ-सफाई चुना छिड़काव, एक्सपो मार्ट प्रांगण में जमे हुए पानी की निकासी करने के निर्देश संबंधित को दिए l उन्होंने एक्सपो मार्ट को जाने वाले रास्ते में पेड़ों की बढ़ी हुई डालो कि छटाई करवाने हेतु डीएफओ को निर्देशित किया l 

 डीएम ने 08 से 11 अक्टूबर को कार्पेट एक्सपो मार्ट में लगने वाले इण्डिया कार्पेट एक्सपो/कालीन मेला में की जा रही तैयारियों एवं वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत आवश्यक सभी बिन्दुओं पर निरीक्षण कर एक्सपो मार्ट के पदाधिकारी के साथ वार्ता की  l उन्होंने एक्सपो मार्ट का निरीक्षण कर एक्सपो मार्ट के अधिकारीयों को इस आयोजन को सफल  बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला की वैश्विक छवि को बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से आपेक्षिक सहयोग की अपेक्षा की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *