उमरिया बादल उर्फ गैंदा का ऐतिहासिक दशहरा मेला शकुशल सम्पन्न
संयम भारत संवाददाता प्रयागराज । सोरांव, ऐतिहासिक दशहरा मेला अपने क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है जिसके लिए किसी प्रकार की कोई मुनादी नहीं करायी जाती है और प्रत्येक वर्ष दशहरा के बाद चतुर्दशी को लगता है। मेले में घरेलू उपयोग के सामानों के साथ ही खाने पीने एवं सौंदर्य से सम्बंधित अनेक दुकानेल लगी थी। मेले में युवा शक्ति संगठन द्वारा भव्य कलात्मक एवं आकर्षक चौकियां (झाँकी) निकाली गई थी जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मेले में लोगों के मनोरंजन हेतु नौटंकी का भी आयोजन किया गया था। मेले में मंच के माध्यम से मेला संस्थापक स्व0 राम अवध मौर्य के विगत दिनों हुये निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेले का आयोजन ग्राम प्रधान महेन्द्र यादव द्वारा किया गया था। मेले में क्षेत्रीय सपा नेता दूध नाथ पटेल, लोक कल्याण विकास मंच के अध्यक्ष मल्लू यादव,, राजेश शुक्ल, बीरबल मिश्र, आशीष सिंह,पूर्व प्रधान राधेश्याम मौर्य, दीपक पाण्डेय, इन्द्र बहादुर सिंह, राजा रंगीला, अनन्त राम कुशवाहा व युवा शक्ति संगठन केपंकज बलुआ, अनूप शुक्ल, सूरज बलुआ समाजसेवी, प्रमोद सिंह, राजमणि निर्मल,प्रदीप यादव, संजय गुप्ता, जे0 पी0 कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।