दशहरा: श्रमिक बस्ती नैनी में स्वागत की तैयारी
संयम भारत संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। देश-विदेश में रामलीला, दुर्गा पूजा महोत्सव का चारों तरफ भव्य आयोजन हो रहा है. प्रयागराज की रामलीला विश्व प्रसिद्ध रामलीला है. औद्योगिक क्षेत्र नैनी में भी कई स्थानों पर रामलीला कार्यक्रमों का आयोजन होता है. स्थानीय जनता बढ़-चढ़कर भाग ले रही है.
चारों ओर धार्मिक उल्लास का वातावरण है. पुलिस प्रशासन की सक्रियता से क्षेत्र में शांति बनी हुई है. रामलीला, दुर्गा पूजा को लेकर महिलाओं, बच्चों, युवकों समाज के सभी वर्ग के लोगों में प्रसन्नता हर्षोल्लास का वातावरण छाया हुआ है. नवरात्रि के अवसर पर और भी विविध आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हैं. नैनी का दशहरा 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर हमारे श्रमिक बस्ती के सम्मानित प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा श्रमिक बस्ती क्षेत्र में आकर्षक सजावट की जा रही है. 3 अक्टूबर को होने वाले नैनी के दशहरे के मेले के आयोजन की सफलता के लिए ‘श्रमिक बस्ती समिति’ के द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक चिकित्सा सेवा स्टाल लगाए जाएंगे. नैनी के दशहरे वाले दिन चारों तरफ सड़कों पर इतना भारी हुजूम होता है कि मेले की रौनक देखते ही बनती है. पीडीए कॉलोनी से लेकर नैनी यमुना पुल मिर्जापुर रोड़ से होते हुए नैनी बाजार रामपुर तक चारों ओर भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है. इस मेले में पूरे यमुनापार क्षेत्र से लोग दशहरे की चौकियों को देखने के लिए आते हैं. आकर्षक चौकियों के लिए अभी से रामलीला समितियों के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी स्थानों पर बड़े भव्य और शालीन ढंग से रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है. दुर्गा पूजा महोत्सव का भी जगह-जगह आयोजन चल रहा है. पिछले कई दशक से यह परंपरा रही है कि जिस दिन प्रयागराज का दशहरा मनाया जाता है. उसके अगले दिन नैनी में दशहरे पर्व का आयोजन होता है. पुराने जानकार लोगों का यह कहना है कि शहर के दशहरे में बहुत भीड़ होती है. नैनी से ही अधिकांशत: लोग वहाँ दशहरा देखने जाते हैं. इसलिए यहां पर अगले दिन दशहरे का आयोजन किया जाता है. सराहनीय बात यह है की रामलीला समितियों के पदाधिकारियो द्वारा इस तरह के आयोजनों के लिए कई महीनों से तैयारी करनी पड़ती हैं. लोगों के उठने- बैठने से लेकर तमाम प्रबंध करना कोई साधारण कार्य नहीं है. लगातार 10 दिन तक सार्वजनिक आयोजन सकुशल संपन्न कराने के लिए जितने भी समितियां हैं. उन सभी लोगों की जितनी भी सराहना की जाए. वह कम है. सभी लोगों के आपसी मेल मिलाप, सहयोग, सामंजस्य से ही नैनी का दशहरा कई दशक से सकुशल संपन्न होता चला आया है. इस वर्ष भी बहुत ही भावपूर्ण और शानदार तरीके से दशहरे का आयोजन होगा. इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए श्रमिक बस्ती नैनी के नौजवानों ने भी कमर कस ली है और वह इस धार्मिक कार्य को पूरी भव्यता से संपन्न करने के लिए अपने स्तर से जुट गए हैं. श्रमिक बस्ती समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने बताया है कि श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा मेले में आए हुए लोगों आम जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था होगी. मेले के सकुशल संपन्न होने के बाद आकर्षक चौकियों को पुरस्कृत किया जाएगा. नैनी क्षेत्र में रामलीला मेले के आयोजन में जिन महान विभूतियों का अविस्मरणी योगदान है. उन सभी लोगों को समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.
श्रमिक बस्ती नैनी में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश प्रयागराज नैनी में रहने वाले लोगों को उनके आवासों का मालिकाना अधिकार दिया जाए. इस तरह का बैनर लोग स्वयं अपने से जगह-जगह पर लगवा रहे हैं.