Breaking NewsIndiaLatestNews

सीएसआईटी जनरल कांग्रेस 2025 में भारत की खेल दृष्टि और ओलंपिक 2036 का संकल्प प्रस्तुत:डॉ. राकेश मिश्र

स्पोर्ट्स यूनिटी, इंडिया’ विज़न एंड द रोड टू ओलंपिक 2036” थीम पर हुआ ऐतिहासिक संबोधन:

विश्व के 80 देशों ने अपनी सहभागिता दर्ज की: वेल्स गन सेक्रेटरी जनरल

संयम भारत संवाददाता व्यूरो,सैन मैरीनो /नई दिल्ली 17 अक्टूबर! इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सैन मैरिनो में आयोजित सीएसआईटी जनरल कांग्रेस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक खेल समुदाय को संबोधित किया। उनका भाषण “Global Sports Unity, India’s Sports Vision and the Road to Olympic 2036” विषय पर केंद्रित रहा, जिसमें उन्होंने भारत की खेल नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृष्टि, और ओलंपिक 2036 की तैयारी पर विस्तृत विचार रखे। खेल – वैश्विक एकता का सेतु:डॉ. मिश्र ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि मानवता को जोड़ने का सेतु हैं।उन्होंने कहा कि भारत खेलों को राष्ट्र निर्माण का सशक्त उपकरण मानता है, जो अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व और एकता जैसे मूल्यों को सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल दृष्टिकोण:डॉ. मिश्र ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि “खेल अब भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकता बन चुके हैं।” उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS)’ जैसी योजनाओं ने खेलों को जमीनी स्तर से राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना दिया है।प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन को उद्धृत करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा—“खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शक्ति, राष्ट्रीय गौरव और स्वस्थ जीवन का प्रतीक हैं।” इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की भूमिका:डॉ. मिश्र ने बताया कि IABF का लक्ष्य “हर गाँव से एक बॉक्सर, हर रिंग से एक भारत” के मंत्र पर कार्य करना है।बॉक्सिंग फेडरेशन ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा पहचान, आधुनिक प्रशिक्षण, कोचिंग एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।भारत के आधिकारिक प्रस्ताव – CSIT जनरल कांग्रेस 2025, सैन मैरिनो:1. वर्ष 2025-26 के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग को शामिल करना* खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के अधिक अवसर देने हेतु बॉक्सिंग को CSIT खेल कैलेंडर में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया।2. CSIT के अंतर्गत एशियन कंफेडरेशन की स्थापनाः*एशिया में बॉक्सिंग खेल के विकास और समन्वय हेतु CSIT के संरक्षण में “एशियन कंफेडरेशन” स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया।3. CSIT PARA एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी हेतु भारत का प्रस्तावःभारत ने इस चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए औपचारिक बोली प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। यह आयोजन पैरा-एथलीटों के लिए प्रेरक अवसर होगा और समावेशी खेल भावना को बढ़ावा देगा। ओलंपिक 2036 :भारत का राष्ट्रीय संकल्पःडॉ. मिश्र ने कहा कि भारत ने औपचारिक रूप से ओलंपिक 2036 की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन को दोहराते हुए कहा—“ओलंपिक 2036 केवल एक सपना नहीं, बल्कि भारत का संकल्प है।”भारत के पास विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना, बढ़ता खेल सहभागिता स्तर और युवाओं की मजबूत ऊर्जा है — जिससे यह लक्ष्य साकार हो सकता है। सैन मैरिनो और भारत के बीच खेल सहयोग पर बलःडॉ. मिश्र ने सैन मैरिनो की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह छोटा देश अपने आदर्शों और उपलब्धियों से दुनिया के लिए प्रेरणा है।”उन्होंने कहा कि भारत और सैन मैरिनो दोनों शांति, सहयोग और मानवता के विकास के साझा मूल्यों में विश्वास रखते हैं। CSIT मंच के माध्यम से दोनों देश खेल और संस्कृति के माध्यम से वैश्विक एकता को सशक्त कर सकते हैं।समापन संदेश:डॉ. मिश्र ने कहा कि “यह कांग्रेस केवल एक बैठक नहीं, बल्कि मित्रता, एकता और सम्मान का संदेश है — खेलों की शक्ति के माध्यम से।”उन्होंने सभी देशों से एक साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि “आइए, मिलकर एक ऐसा विश्व बनाएं जहाँ खेल सीमाओं से परे मानवता को एक करें।विश्व के 80 देशों ने अपनी सहभागिता दर्ज की: वेल्स गन सेक्रेटरी जनरलइस कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल 80 देशों ने भाग लिया। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। यूरोपीय यूनियन प्रोजेक्ट, बजट, आगामी 48 वीं कांग्रेस मुख्य रूप से है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *