Breaking NewsIndiaNewsPrayagraj news

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन समारोह।

प्रयागराज, संयम भारत, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, गायत्री मंत्र उच्चारण, लक्ष्य गीत के साथ हुआ। अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल जी ने कहा कि सात दिवसीय शिविर और पूरे वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों द्वारा स्वयंसेविकाओं मे समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित की गयी, अब उन्हें महाविद्यालय तथा समाज के अन्य लोगों के लिए मिसाल बनना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रो० संजय सक्सेना, अधिष्ठाता कला संकाय इ०वि०वि० ने कहा कि एकजुट होकर काम करने से कार्य की गुणवत्ता में अभिवृद्धि होती है। डॉ० राजेश गर्ग, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा, स्वयंसेविकाओं से प्रेरणा लेकर शेष विद्यार्थी भी सामूहिकता का जीवन जीने की प्रेरणा पाएंगें।

काशी प्रान्त के पर्यावरणविद् कृष्ण मोहन ने कहा कि होलिका दहन के नाम पर लोग टायर, ट्यूब, प्लास्टिक जलाते है। जीवित पेड़ों को काटने के स्थान पर कंडी आदि जलाकर होलिका दहन करने की अपील की। प्राचार्या प्रो० अर्चना पाठक ने कहा कि सामाजिक समस्या और सेवा को जोड़कर राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत की गयी। स्वयंसेविकाओं को इस शिविर में जो भी अनुभव मिले, उसका अपने जीवन में विकास करना चाहिए। कार्यक्रम के लिए स्वयंसेविकाओं ने रंगोली, मंच सज्जा, पोस्टर एवं वेस्ट मटीरियल काफ्ट का प्रदर्शन किया। स्वयंसेविकाओं ने एकल गान, समूह गान एवं स्त्री सशक्तीकरण पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कु० लक्ष्मी पाण्डेय ने एन.एस.एस. के अनुभवों पर आधारित स्वरचित कविता प्रस्तुत की तथा सृष्टि श्रीवास्तव ने सात दिवसीय कार्यक्रमों के अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रंजना त्रिपाठी, अतिथियों का स्वागत डॉ० मुदिता तिवारी, सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट डॉ० अर्चना सिंह ने प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अनुपमा सिंह ने किया। कार्यकम में सलाहकार आर्य कन्या समूह डॉ० ममता गुप्ता, उपप्राचार्या प्रो० इभा सिरोठिया, डॉ० सुधा सिंह, डॉ० श्याम कान्त, डॉ० अमित, डॉ० रागिनी, मनन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *