Breaking NewsIndiaNewsPrayagraj news

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ प्रार्थना योग ,प्राणायाम, ध्यान तथा लक्ष्यगीत के साथ हुआl

प्रयागराज, संयम भारत,आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ प्रार्थना योग ,प्राणायाम,ध्यान तथा लक्ष्यगीत के साथ हुआl।कार्यक्रम अधिकारियों डा रंजना त्रिपाठी , डा मुदिता तिवारी, डा अर्चना सिंह, डा अनुपमा सिंह, डा भारती के निर्देशन में पांचो यूनिट 23, 24, 25 ,63 और 72 की स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली साथ ही मिंटो पार्क में साफ सफाई की। प्लास्टिक के ईको ब्रिक्स से छात्राओं ने क्यारियां बनाईं। महाविद्यालय के अन्य कार्यक्रम में साज सजावट में योगदान दिया । छात्राओं ने विरासत पर गर्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ।अध्यक्ष,शासी निकाय पंकज जायसवाल ने आर्य समाज और उसकी विरासत पर प्रकाश डाला ।प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पंच प्रणों के महत्व को समझाया । किरण मिश्रा के निर्देशन में स्वयसेविकाओं ने आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया । फिट इंडिया के तहत खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गईं ।कार्यक्रम मे डॉ ममता गुप्ता तथा प्रो इभा सिरोठिया उपस्थित रहीं l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *