Breaking NewsIndiaNewsPrayagraj news

एस०एस०एस० बालिका इण्‍टर कालेज द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन।

विशेष संवाददाता

प्रयागराज, संयम भारत,दिनांक 12.12.2023 को लूकरगंज स्थित एस०एस०एस० बालिका इण्‍टर कालेज द्वारा अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्‍य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त प्रयागराज डा० शिखा दरबा‍री रहीं।


आज के इस समारोह में मुख्‍य थीम अतुल्‍य भारत को दर्शाया गया जिसमें भारत की 2023 की उपलब्धियों को दिखाया गया । भारत के विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति को नृत्‍य के माध्यम से दिखाया गया ।हमारे देश की एक बडी समस्या, जल समस्‍या को सेव वाटर नृत्‍य नाटिका शिशु शिक्षा सदन लूकरगंज के यू०के०जी०के बच्‍चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । बच्‍चों द्वारा की गई शिव ताण्‍डव की प्रस्‍तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । समारोह में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सरोज यादव प्रधानाचार्य, विद्यावती दरबारी, प्रकाश चन्‍द्र दरबारी, डा० जी०एस०दरबारी, कालेज के पूर्व मैनेजर नरेन्‍द्र मित्‍तल ,इसी विद्यालय में अध्‍ययन रत रह चुके पुरा छात्र एवं आज के बहु प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउन्‍टेंट मजोज अग्रवाल, कौशल सक्‍सेना आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढायी ।


आज का कार्यक्रम अनिल दरबारी जी के मार्गदर्शन व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा के निर्देशन में सम्‍पन्‍न हुआ । मंच संचालन भारती चौहान, रीता टण्‍डन, सरिता एवं सुमन शाह द्वारा किया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *