49 इंडियन कारपेट एक्सपो अब तक का सफल कालीन मेला – कुलदीप राज वट्टल
49 वे इंडिया कारपेट एक्सपो और भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में चौथे आयोजित कालीन मेले में 3 दिनों में कुल 210 विदेशी खरीददारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई!
संयम भारत संवाददाता व्यूरो,भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 49 वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में दुनिया भर से लगभग 210 विदेशी खरीदारों और 178 खरीद प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जे पी एस राठौर ने कालीन मेले का भ्रमण किया और कालीन निर्यातको से बातचीत की और कहा कि यह कालीन मेला पूर्वांचल के प्रगति में अहम साबित होगा | उन्होंने मेले में विभिन्न उत्पादों को देखकर सराहना की और उन्होंने ने आयोजको को धन्यवाद दिया देते हुए कहा एक जिला एक उत्पाद में कालीन निर्माण के लिए चयनित जिले में ही कालीन का मेला लगाना बहुत अहम् है | इससे निर्माण में लगे हुए लोगो को सीधा लाभ होगा और आयातक अपने बनते हुए कलीन को देख सकेंगे | उन्होंने कहा कि उनकी सहकारिता मंत्रालय से जो भी सहयोग होगा उसके लिए लिए मंत्रालय उनके साथ खड़ी है | उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कालीन सहकारिता का एक बेहतर उदहारण जिसमे अनेक प्रक्रिया में सभी मिलजुल कर कार्य करते है, उन्होंने मेले की सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी |सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया की भदोही कारपेट एक्सपोमार्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेटएक्सपो के 49 वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में दुनिया भर से लगभग 210 विदेशी खरीदारों और 178 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है | अध्यक्ष ने मेले में भाग लिए सभी निर्यातको को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने नवीनतम डिजाइन, रंग विरंगी उत्पाद प्रदर्शित किए, जिसने विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया | उन्होंने बताया की आज तीसरे दिन मेले में काफी अयाताको ने निर्यात आर्डर दिए, बीते तीन दिनों में उनके आयातक और उनके प्रतिनिधिओ मेले में आये और निर्यात व्यापार किया | मेले में इस वर्ष अध्यक्ष, सीईपीसी ने भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के सर्वोत्तम हित में सभी सदस्योंनिर्यातकों से समान सहयोग और समर्थन के लिए अनुरोध किया है ।भागीदारो द्वारा काफी नई डिज़ाइन, कलर, पैटर्न का प्रदर्शन किया काफी नए उत्पादों ने आयातको को काफी आकर्षित किया है, इसका लाभ निर्यातको को मिलेगा है, जो भविष्य में नए आर्डर के रूप में परिवर्तित हो जायेंगे | कुलदीप राज वट्टल ने उल्लेख किया कि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के अनुसार, खरीदारों ने लगभग सभी प्रदर्शकों का दौरा किया और व्यापार वार्ता प्रक्रियाधीन है, और उम्मीद जताया कि इस बार अच्छा व्यवसाय उत्पन्न होगा | परिषद् के अध्यक्ष ने सभी मीडिया के लोगो से उनकी सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है आज कालीन मेले में जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर पवन गंगवार और भदोही जिले के जिला जज अखिलेश दुबे ने भी मेले का भ्रमण कर उत्पादों को देखा | अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने मेले की सफलता के लिए प्रशासनिक समिति के सदस्य सर्व अनिल कुमार सिंह, आलम महबूब, बोध राज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, हुसैन जफर हुसैनी, इम्तियाज अहमद, पीयूष बरनवाल, महावीर प्रताप शर्मा, मेराज यासीन जान, मुकेश कुमार गोंबर, मोहम्मद वासिफ अंसारी,रवि पाटोदिया, संजय गुप्ता, शौकत खान, शेख आशिक अहमद, सूर्यमणि तिवारी और रोहित गुप्ता इस मेले की सफलता के लिए लगातार विशेष सहयोग दे रहे हैं जिससे उद्योग को ऊंचाइयों पर पहुंचाई जा सके। कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक डा स्मिता नागरकोटि ने कहा कि एक्सपो वैश्विक बाजार में भागीदारी बढ़ाने का बड़ा माध्यम है जिसका उपयोग निर्यातकों द्वारा किया जा रहा है ।