Breaking NewsBhadohi NewsIndiaLatestNews

सी ई पी सी प्रशासनिक कोवा मेंबर का चुनाव शुरू 8 मई तक सभी कालीन निर्यातक पूरे देश से ऑनलाइन करेंगे वोटिंग

भदोही,संयम भारत,सी ई पी सी प्रशासनिक कोवा मेंबर की चुनाव आज से शुरू 8 मई तक सभी कालीन निर्यातक पूरे भारत से ऑनलाइन करेंगे वोटिंग अखिल भारतीय कई निर्माता संघ के पूर्व मानद सचिव वरिष्ठ कालीन निर्यातक शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा कि जो काम करने वाले लोग हैं अच्छे लोग हैं उन्हें चुने जिससे कालीन उद्योग को बढ़ावा मिले वरिष्ठकालीन निर्यातक,मोहम्मद परवेज खान,मोहम्मद परवेज खान ने कहा कि कालीन का बाजार इतना कमजोर हो चुका है कि आज उसको संवारने की जरूरत है हम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और वादों से पेट नहीं भरता कालीन का ग्राफ गिरता जा रहा है इसे बचाने के लिए अच्छे लोगों को चुनना चाहिए भदोही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति सभासद डॉ अतहर अंसारी ने कहा है कि कालीन उद्योग को बचाने के लिए बदलाव जरूरी है और दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए परिवर्तन से तरक्की का रास्ता आसान होता है, वरिष्ठकालीन निर्यातक संजय मल्होत्रा मोनू बाबू ने कहा दशा और दिशा तभी सुधरेगा जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे कालीन उद्योग के तरक्की के लिए अच्छे लोगों को चुनकर भेजे युवाकालीन निर्यातक नसीम अंसारी ने कहा कि कालीन उद्योग को बचाना है तो जो अच्छे लोग हो और सरकार में पकड़ रखते हो कालीन उद्योग की तरक्की के लिए बुनकरों की तरक्की के लिए सरकार से सिफारिश कर सकते हैं ऐसे लोगों को जीतना जरूरी है ताकि कालीन उद्योग की तरक्की हो और बुनकरों की भलाई करने वाले लोग हो,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *