49 वे इंडिया कारपेट एक्सपो में बीते दो दिनों में 190 विदेशी खरीददारों और 163 विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधिओ ने भाग लिया, मेले में विभिन्न उत्पादों के प्रति दिखाई रुचि
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही,कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया कार्पेट एक्सपो के 49वें संस्करण को दुनिया भर के आयातकों का सहयोग मिल रहा है | एक्सपो के दुसरे दिन तक 190 विदेशी खरीदारों और 163 विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिन्होंने मेले में उत्पादों के प्रति जबरदस्त रुचि दिखाई। आने में मुख्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, बेल्जियम, ब्राज़ील, बुल्गारिया, कनाडा, इजिप्ट, फ्रांस, इटली, जापान, कज़ाकिस्तान, स्विट्जर्लैंड, ताइवान, टर्की, USA, चिली, फ़िनलैंड , ईरान, रुष, UAE, UK, जैसे देश शामिल है।
कालीन मेले का शुभारम्भ 11 अक्तूबर 2025 को मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने फीता काट कर किया। इस दौरान अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही, डॉ विनोद बिंद, सांसद भदोही, दीनानाथ भास्कर, विधायक औराई, विधायक ज्ञानपुर, दीपक मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, नागेंद्र रघुवंशी, जिला प्रभारी भाजपा की गरिमामई उपस्थिति रही।
वही 11 अक्टूबर 2025 को द्वितीय सत्र में केंद्रीय कपड़ा सचिव नीलम शमी राव, विकास आयुक्त हस्तशिल्प अमृत राज ने दीप प्रज्जवलित कर फेयर डायरेक्टरी का विमोचन किया ।
मेले के दूसरे दिन 12 अक्टूबर 2025 को जाहिद बेग, विधायक भदोही ने मेले का अवलोकन कर निर्यातकों से मुलाकात कर उनका हौसला बदाया ।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल ने कहा कि कालीन उद्योग एक अलग तरह का उद्योग है जिसे एक अलग सेक्टर में रखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि इसमें उपयोग होने वाला कच्चा माल कृषि उत्पाद है, इसलिए कालीन उद्योग को उद्योग की श्रेणी में न रखते हुए इसे कृषि उद्योग की मान्यता देनी चाहिए। इस श्रेणी में मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्था काफी अच्छी है। आयातकों और निर्यातकों ने काफी रुचि दिखाई है जिससे निर्यातकों को टैरिफ की समस्या के बीच काफी बल मिला है। उन्होंने और प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने मेला विदेशी खरीददारों और निर्यातकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जो उन्हें वर्ष भर व्यापार बढ़ाने में सहयोग करता है।
मेले की सफलता के लिए प्रशासनिक समिति के सदस्य सर्व अनिल कुमार सिंह, आलम महबूब, बोध राज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, हुसैन जफर हुसैनी, इम्तियाज अहमद, पीयूष बरनवाल, महावीर प्रताप शर्मा, मेराज यासीन जान, मुकेश कुमार गोंबर, मोहम्मद वासिफ अंसारी,रवि पाटोदिया, संजय गुप्ता, शौकत खान, शेख आशिक अहमद, सूर्यमणि तिवारी, रोहित गुप्ता सहयोग कर रहे हैं।
भदोही कल शनिवार को इंडियन कारपेट एक्सपो मेला के द्वितीय सत्र का शुभारंभ भारत सरकार की वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव श्रीमती नीलम राव शमी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) श्रीमती अमृत राज भी उपस्थित थी। उद्घाटन समारोह के पश्चात कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की फेयर डायरेक्टरी का विमोचन किया गया तथा प्रदर्शनी का भ्रमण किया ।
संवाददाताओं से बातचीत में श्रीमती नीलम राव शमी ने बताया कि यह मेला डीसी हैंडीक्राफ्ट के सहयोग से आयोजित किया गया है और भदोही में पिछले चार वर्षों के प्रयासों के बाद यह मंच पूरी तरह सफल सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां नए-नए उत्पाद और नवीन धागों पर विशेष कार्य हुआ है, जो मिर्जापुर, भदोही सहित पूरे देश को लाभान्वित करेगा।इस वर्ष मेले में कम से कम पांच विदेशी आयातकों की उपस्थिति सुनिश्चित है। अमेरिका से बड़ी संख्या में आयातक यहां खरीदारी हेतु पहुंचे हैं, जो स्पष्ट करता है कि भारतीय कारीगरी और गुणवत्ता पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का भरोसा मजबूत है। दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग बातचीत चल रही है। वस्त्र मंत्रालय के लिए कालीन उद्योग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मुख्य रूप से रोजगार का एक सशक्त स्रोत है और इसमें उल्लेखनीय विकास की संभावनाएं हैं। मंत्रालय हस्तनिर्मित और मशीन निर्मित कालीनों के लिए उपयुक्त HSN कोड निर्धारण पर कार्य कर रहा है, ताकि उद्योग की मांगों को न्यायोचित रूप से पूरा किया जा सके।कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने विश्वास जताया कि यह मेला भारतीय कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर और मजबूती देगा ।