News

“स्वस्थ मानसिकता अपनाओ, कैंसर से करो बचाव” – डॉ. शिखा दरबारी

(इनरव्हील क्लब ईस्ट द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता रैली)

संयम भारत संवाददाता

प्रयागराज, दिनांक २९.१०.२५ को इनरव्हील क्लब ईस्ट द्वारा “स्वस्थ मानसिकता अपनाओ, कैंसर से करो बचाव” विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत बहुगुणा पार्क से की गई, जिसमें क्लब की सदस्याओं के साथ-साथ शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।इसमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल के कई डॉक्टर्स ने सहभागिता की ।

इनरव्हील क्लब ईस्ट लगातार समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्यरत है। क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण एवं क्लब की प्रेसिडेंट डॉ सुधा त्रिपाठी ने भारत का झंडा उठा कर रैली की शुरुआत की।मेडिकल के छात्रों को पेड़ भेट कर उनके कार्य को सराहा गया ।क्लब की यह पहल वास्तव में अनुकरणीय और प्रेरणादायक है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रयागराज की पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी ने कहा कि कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है प्रिवेंशन और रेगुलर स्क्रीनिंग। यदि बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही पकड़ लिया जाए, तो समय पर उपचार से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि आर्थिक नुकसान से भी बचाव संभव है।उन्होंने आगे कहा कि आज मेडिकल साइंस इतनी उन्नत हो चुकी है कि किसी भी बड़ी बीमारी का इलाज संभव है, परंतु कैंसर का उपचार लंबा और खर्चीला होता है। इसलिए आवश्यक है कि समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाई जाए और लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया जाए।
इनरव्हील क्लब ईस्ट इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है जो की एक अनुकरणीय निःस्वार्थ सेवा है।
इस कार्यक्रम में प्रतीमा श्रीवास्तव,सुषमा अग्रवाल, अंजलि, ज्योति, रत्ना जायसवाल, डॉ. दीप्ति और शिवानी का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *