Breaking NewsIndiaNewsPrayagraj news

सर्वाईकल कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक- डॉ शिखा दरबारी

प्रयागराज, संयम भारत, दिनांक 14.07.2024 को स्‍व०तसीम मोहिदीन (डांगू) की स्‍मृति में शौकत एव मोहिदीन परिवार के सहयोग से श्‍योरविन फाउण्‍डेशन सोसायटी व कैंसर एण्‍ड हार्ट केयर फाउण्‍डेशन ने प्रयागराज स्थित प्रतिष्ठित जीवन ज्योति अस्पताल में संयुक्त रूप से 51 वां विशाल नि:शुल्क कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। आज के इस शिविर की मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्‍य आयकर आयुक्‍त डा० शिखा दरबारी रहीं। जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक, वन्‍दना बंसल एवं इन्‍व्‍हील क्‍लब( ईस्‍ट) की अध्यक्ष डा० सुधा त्रिपाठी विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आज के इस अवसर पर कमला नेहरू मेमोरियल हास्पिटल प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे रहीं कैंसर विशेषज्ञ डा० राधा रानी घोष तथा डॉ श्रद्धा यादव ने अपने व्यक्तव्य रखे जिसमें कैंसर की बीमारी की शुरूआत एवं रोकथाम से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई । वक्‍ताओं ने बताया कि कैंसर के प्रमुख कारण क्‍या हैं तथा क्या सावधानियां बरत कर उससे दूर रह सकते हैं और यदि किसी को कैंसर हो भी जाता है तो हमें किस तरह उससे निजात मिल सकती है। मुख्य अतिथि डा० शिखा दरबारी ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि यह सही है कि कैंसर जानलेवा बीमारी है लेकिन यदि सही समय पर इसका पता चल जाये तो इसका निदान आसानी से हो सकता है। आज हमारे वैज्ञानिक , डाक्टर नित नए-नए आविष्कार कर रहें है जिससे दुर्लभ तरह के कैंसरों का भी आसानी से इलाज हो है । सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण बच्चियों को कैंसर से बचाने बहुत सुरक्षित उपाय है जिसे सभी को व्यापक रूप से लगवाना चाहिए। यह माना जा रहा है कि यदि परिवार में किसी सदस्य को कैंसर है तो उसकी आने वाली पीढी में कोई भी पीडित हो सकता है, खासतौर से महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर । इसलिए आज का यह टीका करण कार्यक्रम बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही किया जा रहा है। हमें इस बीमारी से डरना नहीं चाहिये बल्कि सही से इसका मुक़ाबला सुरक्षात्मक कदम उठा कर करना चाहिए। आज के इस आयोजन के लिए उन्होंने शौकत एव मोहिदीन परिवार, कैंसर एण्‍ड हार्ट केयर फाउण्‍डेशन के सचिव आर.के.गोयल तथा इंदरमणि अग्रवालजी एवं श्‍योरविन फाउण्‍डेशन सोसायटी की कॉर्डिनेटर डॉ सारिका माथुर के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया तथा यह अपेक्षा भी की कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कि लोग इस भयावह बीमारी के प्रति जागरूक हों तथा टीकाकरण इत्‍यादि से लाभान्वित सकें। डा. शिखा दरबारी ने आज के इस कार्यक्रम के सकुशल आयोजन के लिए जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक डा० वन्‍दना बंसल एवं उनके सहयोगियों के प्रति भी आभार व्‍यक्‍त किया जिनके सहयोग एवं परिश्रम से आज का यह कार्यक्रम सकुशल सम्‍पन्‍न हुआ ।


कार्यक्रम के दौरान आए हुए 150 से भी ज्यादा मरीजों का सामान्‍य चेक अप किया गया, आंखों की जांच की गई तथा जरूरत मंद लोगों में चश्मों का वितरण किया गया| महिलाओं की मेमोग्राफी कराई गई तथा कैंसर के पारिवारिक इतिहास वाली लडकियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का टीका भी लगवाया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया की इन सभी लड़कियों का दूसरा टीका भी वो निःशुल्क लगवायेंगीं और इस जागरूकता अभियान को और आगे बढ़ायेंगी।


कार्यक्रम के दौरान श्‍योरविन फाउण्‍डेशन सोसायटी की ओर से डॉ श्वेता शर्मा व शिखर दरबारी, कैंसर एण्‍ड हार्ट केयर फाउण्‍डेशन के सचिव आर.के.गोयल, उपाध्‍यक्ष विधि एन.सी.गुप्‍ता, कोषाघ्‍यक्ष इन्‍द्रमणि अग्रवाल तथा संयुक्‍त सचिव अजय आनन्‍द सहित जीवन ज्‍योति अस्‍पताल के डाक्टर एवं अन्‍य सहयोगी गण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *