कमजोरों को उजाड़ने वालों बख्शे न जाए: मुख्यमंत्री
भू माफिया कमला शंकर के खिलाफ कब होगी कार्रवाई?
मुख्यमंत्री के निर्देश का कब होगा पालन?
दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग!
मुख्यमंत्री की दहाड़ भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हटाया जाए!
ज्ञानपुर तहसील में गरीबों की जमीन से कब हटेगा माफिया का कब्जा?
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही। ज्ञानपुर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया है कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है। तो तत्काल उस अवैध कब्जे को हटाया जाए और अवैध कब्जा करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाए। मुख्यमंत्री के इस निर्देश का भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में पालन क्यों नहीं हो रहा है? यह बड़े आश्चर्य की बात है?
होली मिलन कार्यक्रम समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों फिर से यह निर्देश दिया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में कहीं भी किसी गरीब की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा किया है तो उसे भू माफिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए दबंग को जेल भेजा जाए और कमजोरों को उजाड़ने वालों को कोई रियायत नहीं देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार इस तरह का निर्देश दिए जाने के बावजूद भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में माफियागर्दी गुंडागर्दी का नंगा नाच हो रहा है। ज्ञानपुर तहसील में तैनात रहा पूर्व लेखपाल शातिर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके सहयोगी लेखपाल एवं कानूनगो ने गिरोह ने किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लिया है। इन लोगों के द्वारा किए गए अवैध कब्जा के सारे प्रमाण परगना अधिकारी ज्ञानपुर को उपलब्ध करा दिया गया हैं। उसके बावजूद वे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणा कागजी कार्रवाई तक सीमित होकर रह गई है।
जब मुख्यमंत्री का कहना है कि दबंग के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर दबंगों को जेल भेजें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि गरीबों की जमीन पर किसी ने कब्जा किया है, तो तत्काल कार्रवाई के साथ दबंगों को जेल भेजें। कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं। मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान जनसमस्याएं सुन रहे थे।
गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों से मिलकर योगी ने न्यायपूर्ण समाधान के लिए आश्वस्त किया। फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अफसरों को देकर 10 दिन में निस्तारण का निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के हल को संकल्पित है। जनता दर्शन में एक। होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के साथ पूरे उल्लास से रंग खेला।
एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित कर कहा कि जमीन तत्काल कब्जामुक्त कर सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं। लेकिन जिलाधिकारी भदोही के द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन क्यों नहीं हो रहा है।
भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील निवासी दिव्यांग दलित मल्लू ने दर्जनों शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पूर्व लेखपाल भू माफिया कमला शंकर मिश्रा,लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लेकिन इन लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इन लोगों ने हेरा फेरी करके बीसों बीघा जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। यहां तक की सरकारी जमीनों पर भी उन्होंने कब्जा कर रखा है और कब्जे से संबंधित तहसील में रिकॉर्ड के सारे कागजों को इन्होंने निकाल कर फाड़ दिया। चकबंदी के रिकार्डों में भी भू-माफिया द्वारा काफी हेराफेरी किया है। जिससे इसके विरुद्ध सरकारी अभिलेखों में हेरा फेरी का मामला प्रमाणित हो रहा है। उसके बावजूद न तो वह माफिया कमला शंकर और इसके साथी अपराधियों के खिलाफ न तो कोई केस दर्ज हुआ न ही अभी तक कोई कार्रवाई हुई। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से सरकारी जमीनों पर के अवैध कब्जे को हटवाया जाए तथा दिव्यांग दलित मल्लू को उसकी जमीन पर कब्जा दिलवाया जाए।