भू-माफिया का आतंक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, कर चला रहा है विद्यालय
ज्ञानपुर के भू-माफिया कमला शंकर के खिलाफ कब होगी कार्रवाई?
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में रिटायर लेखपाल भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्यों का गुंडाराज चल रहा है। यह लोग रिश्वतखोरी के बल पर ज्ञानपुर तहसील को प्रशासन को चला रहे हैं।
इन लोगों का क्षेत्र में इतना भारी आतंक व्याप्त है कि बिना रिश्वत दिए ज्ञानपुर तहसील में कोई काम नहीं होता। किसानों की जमीन इधर से उधर कर देते हैं। दिव्यांग दलित की जमीन पर फर्जी कागजात तैयार करके इन लोगों ने कब्जा कर लिया और उसे दिव्यांग दलित मल्लू को अब यह लोग धमकी दे रहे हैं।
शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। यही नहीं इस भू-माफिया ने पंचायत भवन ग्राम समाज पी डब्लू डी की जमीन पर कब्जा करके वहां विद्यालय बनवा दिया है। और एक ही भवन पर उसे चार-चार विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। इस तरह से इसकी भयानक गुंडागर्दी और अराजकता के कारण सरकार की प्रतिष्ठा खराब हो रही है। इसकी माफियागर्दी की जानकारी पूरे जनपद में चारों तरफ है। लेकिन इसके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने भदोही में कहा कि यूपी में माफिया या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उनका यह कथन ज्ञानपुर तहसील के भू माफिया कमला शंकर मिश्रा के ऊपर लागू होगा?
ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा और उसके सहयोगियों की माफिया गर्दी से पूरा ज्ञानपुर तहसील के किसान और दिव्यांग दलित परेशान हैं। लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करना इनका पेशा हो गया है। माफिया सरगना के साथ मिलकर यह गरीबों की जमीन हड़प ले रहे हैं। इन लोगों के विरुद्ध दर्जनों पर शिकायत हुई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मंत्री जी जो कह रहे हैं। उसके अनुसार ज्ञानपुर तहसील के माफियाओं के खिलाफ कब कार्यवाई होगी? कमला शंकर मिश्रा पहले दस बिस्वा जमीन का मालिक था। देखते ही देखते हेरा फेरी गुंडागर्दी अवैध कब्जा कर के कई बीघा जमीन का मालिक बन गया है। ग्राम समाज,पंचायत भवन,पी डब्लू डी आदि की जमीनों पर अवैध कब्जा करके इसने बिल्डिंग बनवा दी है और वहां विद्यालय चलवा रहा है। इसकी माफियागर्दी के चर्चे पूरे जनपद में है। लेकिन इस माफिया के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं हो पा रहा है।