पत्रकार को धमकी दिए जाने से लोगों में आक्रोश
प्रयागराज, भदोही। भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भू माफिया सरगना पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गों द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों का विरोध किए जाने के कारण जनपद के राज्य सरकार के विभिन्न संस्थानों से सम्मानित,वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री को धमकी दिए जाने के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
लोगों ने कहा है कि ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा जो कि पहले ज्ञानपुर तहसील में लेखपाल था। इसने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके गरीब किसानों की और सरकारी बीसों बीघा जमीन अपने परिवार के नाम से संस्था बनाकर उसमें दर्ज करवा कर अवैध कब्जा कर लिया है। यही नहीं इसमें पंचायत भवन, ग्राम समाज, सार्वजनिक तालाब पी डब्लू डी आदि की जमीनों पर भी अवैध कब्जा करके क्षेत्र में भारी को कोहराम मचा रखा है। गरीब किसानों की जमीनों पर कब्जा किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यही नहीं इसने दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर भी कब्जा कर दिया है। गांव के दर्जनों लोग इसके विरुद्ध शिकायती पत्र लेकर दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा भू माफिया कमला शंकर मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जनपद के चर्चित माफिया सरगना गिरोह के साथ मिलकर काम करने वाले कमला शंकर गिरोह के अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों के कारण अब जिले की कानून व्यवस्था खतरे में पड़ गई है। रिटायर लेखपाल भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के समाज विरोधी कारनामों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री को इसके गुर्गों के द्वारा धमकी दी जा रही है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है ।जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवियों एवं राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और इसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस माफिया गैंग के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की होती तो पत्रकार को धमकी देने की कोशिश न होती।
आम जनता की सैकड़ो बीघा जमीन कब्जा करने वाले इस भू-माफिया के द्वारा पत्रकारों को धमकाये जाने के कारण जिले की कानून व्यवस्था के सामने कड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है। एक ओर पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। तो दूसरी ओर पीड़ित पक्ष के लोगों की आवाज उठाने के कारण पत्रकारों को धमकाया जा रहा है। जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि भदोही जनपद में योगी जी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। यहां पर माफिया सरगना की गुंडागर्दी रंगबाजी चरम सीमा पर है और माफिया लोग निर्दोष लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते चले जा रहे हैं। जो उनके खिलाफ जो आवाज उठाता है। उसको भी अब यह धमका रहे हैं। लोगों ने भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और इसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री के सुरक्षा की मांग की है। लोगों ने इस माफिया के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए विधिक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध भी किया है। ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।