Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaLatestNews

भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज!

रिटायर्ड लेखपाल के भ्रष्टाचार की खुलने लगी पोल!

जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन!

संयम भारत संवाददाता

व्यूरो,भदोही,जनपद के ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत रहा पूर्व लेखपाल भू-माफिया सरगना कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने भू माफिया के खिलाफ को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।
ज्ञानपुर तहसील में तैनात रहे पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्र और उसके गिरोह के सदस्य लेखपाल,कानूनगो के भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी घोटालेबाजी, अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ पिछले कई महीने से स्थानीय निवासी व्यापक आंदोलन चला रहे हैं। इन माफिया सरगना के गलत कारनामों के विरुद्ध जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक दर्जनों बार ज्ञापन भेजे गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा,माफिया सरगना गिरोह के लिए काम करता है। इसी गिरोह के लोगों की मदद से इसने बीसों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है और माफिया गिरोह के लोगों को भी बहुत सी जमीनों पर अवैध करवा दिया। तहसील में हेरा फेरी करके सैकड़ो बीघा जमीन इधर से उधर कर देने वाले लेखपाल पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्य ज्ञानपुर तहसील तैनात भ्रष्टाचारियों की हरकतों के खिलाफ लोगों ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारियों के पास चिट्ठी भेजना शुरू कर दी और धीरे-धीरे इसके गलत कार्यों का खुलासा होना शुरू हो गया।
सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि क्षेत्र के दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर इसने कब्जा कर लिया। जो बेचारा असहाय है। उसे दोनों आंखों से कुछ दिखाई नहीं देता। इसकी कार्यस्थानियों के चलते लोग परेशान हैं। इसने बीसों बीघा जमीन अपने नाम करवा ली और जमीनों से संबंधित चकबंदी विभाग में कागजातों को फाड़कर फेंकवा दिया। लोगों का कहना है कि पहले यह जमीन की खोज करता है। जमीन चिन्हित करने के बाद जमीन के कागजातों की तहसील के रिकॉर्ड की निगहबानी करता है। निगहबानी करने के बाद मौका पाकर वहां से असली रिकॉर्ड गायब करके वहां अपना नाम दर्ज करवा देता है। इस तरह से हेरा फेरी करके इसने बीसों बीघा जमीन हथिया ली।
पहले इसके पास दस बिस्वा जमीन थी। आज यह बीसों बीघा जमीन का काश्तकार बन चुका है। यही नहीं इसमें ग्राम पंचायत, ग्राम समाज सार्वजनिक तालाब पी डब्लू डी आदि जमीनों पर अवैध कब्जा करके वहां विद्यालय खुलवा दिया है और जिस जमीन पर इसने विद्यालय खुलवाया है। वह सरकारी जमीन है। उस सरकारी जमीन को इसने तहसील के रिकॉर्ड में अपने पर्सनल नाम से दर्ज करवा दिया। इसके द्वारा जिन जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है। उन जमीनों पर से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने जिला अधिकारी भदोही को माफिया सरगना कमला शंकर मिश्रा उसके ग्रुप लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस निर्देश के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से अब लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *