ज्ञानपुर तहसील में कब खत्म होगा माफिया राज?
व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर। भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील में इस बात की चर्चा है कि भू-माफिया कमला शंकर का गुंडाराज इस तहसील से कब खत्म होगा?
ज्ञानपुर तहसील में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, अत्याचार का आलम यह है कि भोले वाले किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
यहां पर कार्य कर चुके कमला शंकर मिश्रा की गुंडागर्दी का आलम यह है कि इसने सरकारी जमीनों, सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करके किसानों की जमीन पर कब्जा लेता है और जब लोगों को इसका पता चलता है तो उसे भूमि संबंधी मुकदमा दाखिल करवा के अपने पक्ष में फैसला करवा देता है। तहसील में इसकी इतनी हनक है कि जो चाहता है। वही होता है। इस वजह से ज्ञानपुर तहसील में भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गों का गुंडाराज चल रहा है। इन लोगों ने कई किसानों की जमीनों पर कब्जा कर दिया है।
यही नहीं ग्राम सभा की सरकारी जमीन, पंचायत की जमीन, ग्राम समाज, बच्चों की खेलने के मैदान, सार्वजनिक तालाब चक मार्गों पर भी कब्जा कर डाला है। उनके अवैध कब्जों के खिलाफ जिलाधिकारी से दर्जनों बार शिकायत की गई। लेकिन जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा गुंडागर्दी के बल पर रिश्वतखोरी का खेल खेल रहा है। इसके रिश्वतखोरी के खेल के चलते लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।