अभी तक जिला प्रशासन ने क्यों नहीं शामिल किया भू-माफिया की सूची में कमला शंकर मिश्रा का नाम?
जब भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ उप जिलाधिकारी के यहां बीसों बीघा जमीन कब्जा करने का मुकदमा दाखिल है तो इसका नाम भू-माफिया की सूची अभी तक क्यों नहीं??
जमीनों पर जबरन कब्जा करने का भू माफिया का गुंडा राज!
खबर लिखने वाले पत्रकार को भू-माफिया दे रहा है जान से मारने की धमकी!
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही।ज्ञानपुर, तहसील में भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के इशारे पर भोले भाले किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। सरकारी जमीनों पर धुंआधार अवैध कब्जा करने वाले इस भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गुर्गों के विरुद्ध दर्जनों बार शिकायत किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं! लोगों का कहना है कि भू माफिया कमला शंकर मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान इसी तहसील में सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी करते हुए बीसों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर दिया। माफिया सरगना के गिरोह के साथ मिलकर यह ज्ञानपुर तहसील में समानांतर प्रशासन चल रहा है। इसके विरुद्ध शिकायत करने वाले लोगों को भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा खुलेआम धमकी देता है उसकी इस तरह के अहंकार भरे चेतावनी और धमकियों के कारण लोग जिला प्रशासन और जिलाधिकारी के यहां शिकायत करने से डरने लगे हैं। लोगों का यह कहना है कि भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा जब ज्ञानपुर तहसील में तैनात था। तो अवैध रूप से अपने ही गांव का लेखपाल बन गया और लेखपाल बनकर इसने गांव के भोले भाले किसानों की बीसों बीघा जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया। यही नहीं इसने ग्राम समाज, ग्राम पंचायत, बच्चों के खेलने के मैदान, सार्वजनिक तालाब चक रोड आदि पर भी अवैध कब्जा कर डाला है।
अवैध कब्जा करके आलीशान बिल्डिंग बनवा ली है। उस बिल्डिंग में चार-चार विद्यालयों की मान्यता लेकर यह भारी घोटाला कर रहा है। दिव्यांग दलित मंल्लू की जमीन पर इसने अवैध कब्जा कर लिया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के कारण लोगों का न्याय व्यवस्था के ऊपर से सवाल उठता विश्वास उठता जा रहा है। लोगों का यह कहना है कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को भू-माफिया मुक्त करना चाहते हैं, लेकिन भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा योगी सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके तमाम आपराधिक कारनामों के विरुद्ध दर्जनों शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अब लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं। यही नहीं इस मामले का पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों को भी इसके द्वारा अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे मीडिया कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा और इसके गिरोह के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ज्ञानपुर तहसील के सामने धरना दिया जाएगा। वर्तमान जिलाधिकारी ने दो बार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के लिए मातहत को निर्देश दिया। लेकिन मातहत अभी तक लीखा पढ़ी सिद्ध भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो पा रही है? यह बात प्रशासन जाने?भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के खिलाफ भू-माफिया के रूप में उप जिलाधिकारी के यहां बीसों बीघा जमीन कब्जा करने का मुकदमा दाखिल है।