जिलाधिकारी ने भू-माफिया के विरुद्ध उठाया सख्त कदम
भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सरकार के मंत्री ने भी दिया है, निर्देश
भू-माफिया व इसके गुर्गे जांच को प्रभावित करने की कर रहे हैं कोशिश,कार्रवाई की मांग!
पावर हाउस,पी डब्लू डी सरकारी एवं भोले भाले किसानों कि जमीनों पर किया गया अवैध कब्जा, जल्द होगा भू-माफिया से मुक्त
संयम भारत संवाददाता
व्यूरो,भदोही,जनपद के ज्ञानपुर तहसील में चर्चित भू माफिया पूर्व लेखपाल कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने शक्त तेवर दिखाया है। वहीं दूसरी ओर से सरकार के मंत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जनपद भदोही के तहसील ज्ञानपुर के शिकायतकर्ताओं के संलग्न प्रार्थना पत्र को अवलोकन करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें इन्होंने उल्लेख किया है कि ग्राम सभा इटहरा तहसील ज्ञानपुर के भू-माफिया ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सांठ गांठ करके सरकारी एवं गैर-सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने व दोनों आंख से दिव्यांग दलित मल्लू आदि की जमीनों पर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी करके अपने परिवार का नाम अंकित कराकर उसे पर फर्जी कब्जा कर लिया हैं।
उक्त भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त करने एवं उस गांव के किसानों कि जमीनों में कि गई गड़बड़ी को और पत्रावलियों को दुरुस्त करने तथा भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया गया है। मंत्री के द्वारा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र को लेकर शासन स्तर से जिला प्रशासन को भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु व्यापक निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश के पालन के क्रम में ज्ञानपुर तहसील में जो कार्रवाई होनी चाहिए थी। वह नहीं हो रही है। तहसील स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण भू-माफिया मनमानी कर रहा है और सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच होने देने में तमाम तरह की समस्या उत्पन्न कर रहा हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि भू माफिया कमला शंकर मिश्रा क्षेत्र का एक चर्चित भू-माफिया है। लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करना इसका पेशा है। ऐ अपने संरक्षक/ सहयोगी के साथ मिलकर भोले भाले काश्तकारों की बीसों बीघा जमीन पर नाजायज कब्जा कर लिया है। यही नहीं इसमें ग्राम सभा ग्राम पंचायत सार्वजनिक तालाब आदि की जमीनों पर भी अवैध कब्जा कर दिया है। इसके अवैध कब्जा करने की कार्रवाई के कारण क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इसने दिव्यांग दलित मल्लू की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया। मंत्री द्वारा इस भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए जाने के बाद अब लोगों को उम्मीद जगी है कि भूमिया के खिलाफ कार्रवाई होगी।