Bhadohi NewsBreaking NewsCrimeIndiaNews

भू-माफिया सरकारी एवं गैर-सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना बना लिया है अपना पेशा

इटहरा में पी.डब्लू डी.पावर हाउस एवं ग्राम सभा की जमीन गायब?

 

 

जमीन को आसमान निगल गया कि पाताल क्यों भू-माफिया हैं सकते में!

 

 

 

दस विश्वा का काश्तकार कैसे बना बीसों बीघा जमीन का मालिक जांच जारी!

 

 

जेल में बंद माफिया सरगना एवं भू-माफिया कमला शंकर मिश्रा के रिश्ते हुए जग जाहिर!

 

 

संयम भारत संवाददाता

 

व्यूरो,भदोही, ज्ञानपुर तहसील में निर्दोष लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करना भूमिया कमला शंकर मिश्रा का पेशा बन गया है। इस माफिया का ज्ञानपुर तहसील में भारी आतंक व्याप्त है। जिसकी वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। भोले भाले किसानों की जमीन पर कब्जा करना इसका धंधा है।

ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भूमिया कमला शंकर मिश्रा योगी सरकार के लिए बदनामी का कारण बन गया है।

इसके कारनामों से योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है और माफिया सरगना के साथ मिलकर भोले भाले लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने के कारण प्रशासन की छवि खराब हो रही है। लोगों का कहना है कि इस भूमिया के खिलाफ कई शिकायती पत्र भेजे गए हैं। लेकिन इसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने के कारण जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय व शातिर भू माफिया कमला शंकर मिश्रा ने

पी.डब्लू डी.पावर हाउस एवं ग्राम सभा की जमीन को

हेरा फेरी करके अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

किसके खिलाफ ग्राम वासियों ने जिले से लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर उपरोक्त गंभीर प्रकरण से अवगत करा रहे हैं वहीं इसके पूर्व तत्कालीन प्रधान द्वारा उपरोक्त सरकारी जमीन के विरुद्ध उपजिलाधिकारी के यहां मुकदमा भी दाखिल किया जा चुका है जिसके बावजूद शातिर भू-माफिया

हेराफेरी के बल पर यह साबित करने में लगा है जैसे

पी.डब्लू डी.पावर हाउस एवं ग्राम सभा की जमीन को

आसमान निगल लिया है।

छानबीन करने पर पता चला है कि ग्राम इटहरा, ज्ञानपुर तहसील में बिजली विभाग के द्वारा पावर हाउस स्थापित किए जाने के लिए 5 बीघा सरकारी जमीन चिन्हित की गई थी। उस सरकारी जमीन पर पावर हाउस बनना था। लेकिन ज्ञानपुर तहसील के सरकारी का रिकॉर्डों में हेरा फेरी करके इसने बिजली विभाग के पावर हाउस की पांच बीघा जमीन अपने नाम से दर्ज करवा दी और अब यह भू माफिया कमला शंकर मिश्रा अपने गुर्गों की मदद से पावर हाउस की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने में लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि इसके विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि भू-माफिया गांव के ही दोनों आंख से दिव्यांग दलित मल्लू एवं कई किसानों की कई बीघा भूमि परहैं अवैध कब्जा करके वहां व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहा है। एक ही पते से चार-चार सदस्य विद्यालयों की मान्यता ले रखी है। ग्राम समाज, जिला पंचायत, सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करने के बाद अब इसने बिजली विभाग की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि भू माफिया कमला शंकर मिश्रा माफिया सरगना गिरोह का सक्रिय सदस्य है उस गिरोह के साथ मिलकर भोले भाले लोगों की जमीनों पर कब्जा करना इसका पेशा है।

ज्ञानपुर तहसील के सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके लोगों की जमीन पर अपना नाम दर्ज करवाकर उस पर यह कब्जा कर लेता है।

भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में सक्रिय भू माफिया कमला शंकर मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्यों के काले कारनामों की जांच प्रक्रिया चल रही है अब देखना है क्या कार्रवाई होगी? पीड़ित पक्षों ने कहा है कि निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई हुई तो भू माफिया और इसके गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ज्ञानपुर तहसील में तैनात कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसानों की जमीन में हेरा फेरी करने वाला भू-माफिया की काली करतूतो के खिलाफ जांच चल रही है। लेकिन भू माफिया एवं इसके सहयोगी जांच को दबाने में लगे है। दस विस्वा जमीन के मलिको के पास बिना रजिस्ट्री, बैनामा के बीसों बीघा जमीन कैसे आ गई? इस जांच की तह तक जांच हुई तो सारे राज अपने आप सबके सामने आ जाएगा।

इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि क्षेत्र के किसानों को भू माफिया तथा इसके सहयोगी द्वारा यह धमकी दी जा रही है।

भू-माफिया, चर्चित माफिया के गिरोह से मिलकर यह लोग क्षेत्र में भयानक आतंक फैलाए हुए हैं।

किसानों का कहना है कि भू-माफिया व इसके सहयोगीयो के विरुद्ध जब तक सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी ज्ञानपुर तहसील में प्राप्त भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा।

ज्ञानपुर क्षेत्र के किसानों की मांग है कि बीसों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले को भू माफिया की सूची में शामिल कर इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए तथा इसके सहयोगी व संरक्षक दोषी लोगों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कार्रवाई की जाए। स्थानीय जनता का कहना है कि इन तीनों लोगों ने पूरे क्षेत्र में भयंकर तबाही मचा रखी है। किसानों की जमीन छीन ले रहे हैं। लोगों के साथ गुंडई कर रहे हैं। माफिया गिरोह के साथ मिलकर क्षेत्र में भय और आतंक फैलाए हुए हैं। इन लोगों की माफियागर्दी के कारण पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। जो भू-माफिया पहले कभी दस बिस्वा जमीन के मालिक था। उनके पास बीसों बीघा जमीन कैसे आ गई? इस बिंदु पर जांच करने एवं अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का जब तक अभियान नहीं चलेगा। तब तक ज्ञानपुर तहसील में स्वच्छ प्रशासन की स्थापना नहीं हो सकती। भू-माफिया के भ्रष्टाचार,रिश्वतखोरी परक कारनामों से योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *